ब्रेकिंग
व्यापारिओं ने स्कूल के सामने किया विरोध प्रदर्शन, मौके पर पंहुचे एमएलसी गोपाल जी प्रमोद तिवारी ने ज्वलंत मुददों पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र बुलाने पर दिया जोर। आधार गंज पहुंचे पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने परिजनों से की मुलाकात। मौली मे हुयी मौत का मामला... विवादित जमीन पर राजस्व विभाग की फाइनल रिपोर्ट डीएम के सीएचसी रानीगंज के औचक निरीक्षण से डाक्टरों व कर्मचारियों में मचा हड़कंप नगर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार,अलग-अलग जिलों से करते थे गाड़ी चोरी जातीय जनगणना की घोषणा पर जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के लिए धन्यवाद जुलूस निकाला। विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन आसपुर देवसरा पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, क्रिकेट मैच को लेकर हुआ था विवाद राज्यसभा सांसद सुमन के काफिले पर हुए हमले को लेकर सपा ने दिया एक दिवसीय धरना
अपराधउत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

आसपुर देवसरा पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, क्रिकेट मैच को लेकर हुआ था विवाद

अभियुक्तों द्वारा डण्डे व धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या करने से संबंधित दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

अभियुक्तों द्वारा डण्डे व धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या करने से संबंधित दो अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़ ।

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्वेक्षण में थाना आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश अभियुक्त/वारण्टी, विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों अतुल सरोज उर्फ लाले पुत्र महेन्द्र सरोज, और शनि सरोज उर्फ नाटे पुत्र धर्मेन्द्र सरोज उर्फ पप्पू निवासीगण ग्राम पूरेदलपतशाह थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के धौरह्रा दलपतशाह चकमार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त डण्डा व लोहे का बाका बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि 29 अप्रैल 2025 को हम दोनो लोगो ने इन्द्रजीत वर्मा पुत्र रामचरित्र वर्मा को डण्डे और बाका से मारे पीटे थे । जिससे वह बाद में मर गया । इसलिये हम लोग कही बाहर भागने के फिराक में थे । घटना में आलाकत्न के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि डण्डा व लोहे का बाका जिससे हम लोग मारे पीटे थे । उसको दयालगंज से अमरगढ़ जाने वाले रोड़ के किनारे गयी नहर की झाड़ियो में पाठक के बगिया के पास छिपाकर रख दिये है । दोनो अभियुक्तों के साथ चलकर पाठक के बगिया के पास पहुचे दोनों अभियुक्तों ने कहा कि यही रोक दीजिये यही सड़क के किनारे नहर की झाड़ियो में छिपाये है । झाड़ियो में देखा गया तो झाड़ियो में अभियुक्त अतुल सरोज ने डण्डा उठाकर दिया तथा अभियुक्त शनि सरोज ने एक लोहे का बाका वही पास से उठाकर दिया । बरामद डंडे व लोहे के बाके पर सूखा रक्त लगा हुआ है । जिसके सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मारपीट में इन्द्रजीत को आयी चोट खून लगा है।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button