उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
अजगरा महोत्सव में गुंडागर्दी, व्यापारी से गुंडा टैक्स वसूली की कोशिश
कार्रवाई की बजाय लीलापुर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पीड़ित दुकानदारों को किया प्रताड़ित समझौते का बना रहे दबाव

अजगरा महोत्सव में गुंडागर्दी, व्यापारी से गुंडा टैक्स वसूली की कोशिश
कार्रवाई की बजाय लीलापुर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पीड़ित दुकानदारों को किया प्रताड़ित समझौते का बना रहे दबाव
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा महोत्सव मेले में रविवार देर रात गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आइसक्रीम कारोबारी से गुंडा टैक्स की मांग न मानने पर दबंगों ने व्यापारी की पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग भी की।

व्यापारी अरविंद सिंह और विपिन सिंह की दुकानें जबरन मेले से हटवा दी गईं। इससे आक्रोशित दुकानदारों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट — पीड़ित पक्ष—
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दबंगों के सामने ही पिटाई की और समझौते के लिए मजबूर किया। पूरे प्रकरण पर अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।