उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में भाजपा नेता के भाई की पिटाई, कार्यकर्ताओ ने किया कोतवाली का घेराव
प्रतापगढ़ में भाजपा नेता के भाई की पिटाई, कार्यकर्ताओ ने किया कोतवाली का घेराव
प्रतापगढ़। भाजपा नगर मंत्री के भाई पर पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। भगवा चौकी इंचार्ज पर विपिन केसरवानी ने तहरीर देकर पिटाई का आरोप लगाया है। यह घटना नगर कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड पर हुई।
भगवा चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव ने विपिन केसरवानी को किसी बात को लेकर पीट दिया। इस घटना से नाराज भाजपा के नगर अध्यक्ष आलोक गर्ग और अन्य कार्यकर्ता नगर कोतवाली पहुंच गए और चौकी इंचार्ज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा नेताओं ने पुलिस की बर्बरता की निंदा की है और मामले की उच्च अधिकारियों शिकायत की है। नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में लीपा-पोती करने का आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आंदोलन करेंगे।