विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित।
सकल हिन्दू समाज समिति के आयोजकत्व में सांडवा चंद्रिका खंड के कोडरामादूपुर न्यायपंचायत स्थित बहुचरा इंटर कालेज में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुआ।

विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 6 दिसम्बर।
सकल हिन्दू समाज समिति के आयोजकत्व में सांडवा चंद्रिका खंड के कोडरामादूपुर न्यायपंचायत स्थित बहुचरा इंटर कालेज में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के विभाग प्रचारक श्री ओम प्रकाश जी, मुख्य अतिथि महंत बृजेश गिरी जी महराज, विशिष्ट अतिथि चंदीराम जी एवं अति विशिष्टअतिथि मातृशक्ति दीक्षा सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पअर्पित कर दीप प्रवज्जलन किया गया।
हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भजन गायन एवं हिंदुत्व पर आधारित काव्य पाठ किया गया जिससे प्रखर हिंदुत्व का वातावरण तैयार हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री ओम प्रकाश जी ने कहा कि आज हिंदू समाज को सशक्त एवं सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ताकि हिन्दू समाज के विरुद्ध चल रहे विधर्मियों के षड्यंत्रों को जड़मूल समाप्त किया जा सके और ये तब संभव है जब हिन्दू जाति एकसूत्र मे आबद्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि आज हिंदू राष्ट्र, हिंदू समाज, हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति के बारे में समाज को जागृत करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आरंभ से उद्देश्य रहा है कि सकल हिन्दू समाज को संगठित करके भारत को भव्य भारत बनाना।
कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला प्रचारक प्रवीण, खंड कार्यवाह उमेश, राजकुमार, आशीष, भूपेंद्र, सूर्यभान, राम केवल, उमंग, अनिल, शिव शंकर जी आदि उपस्थित रहे।




