Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
मौली मे हुयी मौत का मामला… विवादित जमीन पर राजस्व विभाग की फाइनल रिपोर्ट
अनारा देवी की जमीन पर नही हुआ कब्ज़ा

मौली मे हुयी मौत का मामला… विवादित जमीन पर राजस्व विभाग की फाइनल रिपोर्ट
अनारा देवी की जमीन पर नही हुआ कब्ज़ा
कुंडा प्रतापगढ़, बीते माह मौली गांव मे एक आत्महत्या के मामले ने बड़ा हंगामा मचा था। मौली गांव के रहने वाले टंकी मालिक पर मृतक लालचंद की पत्नी ने सनसनी खेज आरोप लगाया था की टंकी मालिक ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया जिसके तनाव मे उसके पति ने आत्महत्या कर लिया। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया से लेकर चौराहे तक चर्चाओं का बाजार गरम रह।
तहसीलदार कुंडा ने मामले पर जाँच बैठायी तो लेखपाल और तहसीलदार ने विषय को नजदीक से जाँच किया। अपनी रिपोर्ट मे राजस्व विभाग के अधिकारियो ने बताया की अनारा देवी की 5 विश्वा जमीन जो असंक्रमनीय है उसपर कोई कब्ज़ा नही हुआ है, जमीन खाली है और उसपर कोई कब्ज़ा नही हुआ है। इस रिपोर्ट के आने के बाद मामले का खुलाशा हो गया की टंकी मालिक पर जो भी आरोप लगाया जा रहा था उसमे सच्चाई कम अफवाह ज्यादा थी।