प्रमोद व मोना ने राष्ट्र के सुखद तथा समृद्धिशाली भविष्य निर्माण में संकल्पबद्धता का किया आहवान।
क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नव वर्ष पर राष्ट्र के मजबूत तथा समृद्धिशाली भविष्य निर्माण के लिए लोगों से संकल्पबद्ध होने का आहवान किया है।
प्रमोद व मोना ने राष्ट्र के सुखद तथा समृद्धिशाली भविष्य निर्माण में संकल्पबद्धता का किया आहवान।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 31 दिसम्बर।
क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नव वर्ष पर राष्ट्र के मजबूत तथा समृद्धिशाली भविष्य निर्माण के लिए लोगों से संकल्पबद्ध होने का आहवान किया है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि वैश्विक परिवेश में देश को उपलब्धियों की सौगात के साथ हर तरफ खुशहाली का वातावरण बनें।
नेताद्वय ने देश व प्रदेश में चारो ओर सुख, शान्ति व अमन चैन के माहौल के साथ चतुर्दिक विकास एवं हर क्षेत्र में विकास के पथ पर हमेशा अग्रसर रहने की भी मंगलकामना की है।
नेताद्वय का बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।