दलित युवती गैंगरेप मर्डर केस- पुलिस पर बिफरे BJP के पूर्व मंत्री
सीएम से मुलाकात कर दिलाएंगे दलित परिवार को न्याय

प्रतापगढ़। प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी करने गई दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर और बवाल मामले से नाराज़ हुए BJP के पूर्व मंत्री, करेंगे CM से शिकायत। पुलिस वालों पर लगाया सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दिया न्याय का भरोसा।
पूरा मामला –रानीगंज इलाके के दूर्गागंज के मां सुपरस्पेशलिटी अस्पताल एवं क्लिनिक में डयूटी करने गई दलित युवती की गैंगरेप,मर्डर और बवाल मामले से BJP के पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा नाराज दिखाई दिए। घटना में रानीगंज पुलिस को उन्होंने दोषी बताते हुए शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। वहीं सरकार की छवि धूमिल करने वाली रानीगंज पुलिस की शिकायत सीएम योगी से करने की बात भी कहीं।
बाइट— प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ( पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता)