बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा, महाआरती कर दी पिता को अंतिम विदाई
307वीं देह पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को समर्पित

बेटियों ने दिया पिता के शव को कंधा, महाआरती कर दी पिता को अंतिम विदाई
कानपुर देहात के मूल निवासी 88 वर्षीय शंकरलाल की पार्थिव देह का देहदान उनकी चारों बेटियों ने किया। यह देहदान युग दधीचि देहदान महायज्ञ में 307वीं आहुति के रूप में प्रदान की गई। शंकरलाल के भतीजे डॉ उमेश पालीवाल और उनकी चारों बेटियों ने देहदान संकल्प को पूरा करते हुए पार्थिव देह को पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया।

महिला सशक्तीकरण की अनूठी मिसाल
चारों बेटियों ने मृतक के शव को कंधा दिया और महाआरती करने के साथ अग्नि परिक्रमा भी की। महासचिव माधवी सेंगर से परामर्श के बाद देह को पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि शंकरलाल ने पिछले साल देहदान संकल्प लिया था।
307वीं देह पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को समर्पित
संस्था द्वारा यह 307वीं देह पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को समर्पित की गई है। मनोज सेंगर ने बताया कि शंकरलाल के देहदान से मेडिकल छात्रों को लाभ मिलेगा और यह महिला सशक्तीकरण की अनूठी मिसाल भी पेश करता है।
