ब्रेकिंग
कुण्डा: चौसा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया पुलिस, स्वाट टीम और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ ,दो बदमाश के पैर में लगी गोली प्रतापगढ़ में शुरू हुआ फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान, प्रशासन की किसानों से अपील कोई परिवार न रहे वंचित कांग्रेस जनों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती। भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत की मासिक बैठक संपन्न हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा व्यास जी ने देवी पार्वती के जन्म का प्रसंग सुनाया सपा नेता गुलशन यादव क़ी करोड़ों क़ी कोठी हुई कुर्क, एक लाख मे इनामी गुलशन क़ी तलाश मे लगी पुलिस दिल्ली धमाके के बाद प्रतापगढ़ में हाई अलर्ट, एसपी दीपक भूकर ने रेलवे स्टेशन पर की चेकिंग दिल्ली ब्लास्ट : राजा भैया का तीखा प्रहार प्रदूषण पर शोर मचाने वाले चुप क्यों
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन।

भाजपा सरकार के संरक्षण में शिक्षा माफिया/प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 11 अप्रैल।

भाजपा सरकार के संरक्षण में शिक्षा माफिया/प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

कांग्रेस जनों ने अम्बेडकर चौराहे से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की।

इस अवसर जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे पोषित शिक्षा माफिया द्वारा रीएडमिशन के नाम पर प्रतिवर्ष मोटी रकम वसूली जाती है, और उनके द्वारा मनमानी फीस वृद्धि , महंगी कॉपी किताबें , महंगी ड्रेस-जूते, कमीशन के लिए चिन्हित दुकानों से जबरदस्ती अभिभावकों से खरीददारी करने को विवश किया जाता है l

श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 25 में गरीब परिवार के बच्चों को 25 प्रतिशत फ्री शिक्षा देने का प्रावधान है,लेकिन धरातल पर विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अनुपालन नहीं हो रहा है l NCERT पाठ्यक्रम और यू पी बोर्ड एक कर दिया गया है तो किताबें NCERT की क्यों नहीं पढ़ाई जाती l

निवर्तमान नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर सभी को सामान शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों पर लगाम न लगाकर उद्योगपतियों को बढ़ावा देते हुए अभिभावकों का आर्थिक शोषण कराकर अपनी दोहरे चरित्र को उजागर कर रहे हैं।

सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके है एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है, यदि हमारी मांगे पूरी न हुई तो आने वाले समय में सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे l

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, विजय शंकर तिवारी, सोशल मीडिया को कॉर्डिनेटर अंजली उपाध्याय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विश्वनाथगंज प्रशान्त सिंह प्रिंशु, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रानीगंज मौलाना वाहिद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पट्टी सुनीता सिंह पटेल, रामशिरोमणि वर्मा, इंद्रानंद तिवारी, बी पी त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो.हुजैफ, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरोज कश्यप, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकरंद शुक्ला, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, यश द्विवेदी, सलमान खान, पृथ्वी राज गौतम, मो.साहिल,सुरेश मिश्रा, राम रतन तिवारी, अभय किशोर त्रिपाठी, भवानी शंकर दूबे, चंद्रनाथ शुक्ला, श्याम शंकर तिवारी, रहमान नेता, कृष्ण कांत शुक्ल, संत लाल गुप्ता, मो.वसीम, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह, राधेश्याम दुबे, रियाज सुलतान, चरण सिंह यादव, मोनू मिश्रा, रामकुमार पटेल, सुभाष तिवारी, विवेक पांडेय, अमर बहादुर यादव, प्रदीप यादव, अरबाज आलम, मो.इदरिशी, मो.दिलशाद, राम मूर्ति प्रजापति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button