ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया। सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत विधायक, डीएम व सीडीओ ने खुरपका मुंहपका अभियान की टीकाकरण टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पट्टी में चर्चित गोलीकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज जेल प्रतापगढ़: रिश्वतखोर दरोगा निलंबित, भेजा गया जेल ब्लाक प्रमुख से अधिकारी तक के जलवे से सराबोर हो गई प्रतापगढ़ की ये ब्लाक
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पर्यावरण समिति की बैठक में डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद ने बताया कि पंचायती राज विभाग को छोड़कर अन्य समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण की जियो टैगिंग शत प्रतिशत करा ली गयी है जिस पर डीएम ने एडीपीआरओ को निर्देशित किया कि 02 दिवस के अन्दर वृक्षारोपण की जियो टैगिंग करा ली जाये। पर्यावरण समिति की बैठक में शासन द्वारा नामित जनपद के सदस्य संजय कुमार सिंह, सन्तोष कुमार त्रिपाठी व छोटे लाल पटेल ने अपने सुझाव एवं समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया। नामित सदस्यों ने कहा कि सड़कों के किनारे कटीली झाड़ियॉ उग आयी है जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है जिस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित सड़कों के किनारे कटीली झाड़ियों को कटवाया जाये। उन्होने सुझाव दिया कि जो भी पौधे लगाये गये है उनकी सुरक्षा व देखभाल होना अति आवश्यक है जिस पर जिलाधिकारी ने नामित सदस्यों से कहा कि पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल में कहीं कमी आये तो बैठक में अवगत कराया जाये। डीएफओ ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में विशिष्ट वनों की स्थापना निर्धारित तिथियों में किया जाना है जिसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये।

इसी प्रकार जिला गंगा समिति की बैठक में नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने के सम्बन्ध में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार के ठोस अपषिष्ट, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में न प्रवाहित किये जायें इसके लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये। एडीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत गंगा ग्रामों को विकसित करने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने नदी का विकास, सीवेज उपचार अवसंरचना विकास, गंगा ग्राम आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जगदम्बिका प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार, जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य रोशन लाल ऊमरवैश्य व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button