ब्रेकिंग
स्वाभिमान मंच उत्तर प्रदेश का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न। स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -प्रयागराज के तत्वाधान मे -डॉ. के. पी. जायसवाल इ. क. मुट्ठी गंज -प्रयागरा... राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,335 वादों का हुआ निस्तारण: बीमा कंपनियों से ₹4 करोड़ से अधिक का दिल... 5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित... एसपी ने नई 12 पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  SIR) का 100 % व प्रथम चरण का कार्य हुआ पूरा: SIR प्रकिया के तहत कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम... डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार
Uncategorizedउत्तरप्रदेशप्रयागराज

बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों मे भविष्य तलाशता अभिवावक

फाफामऊ क्षेत्र मे बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालय

बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों मे भविष्य तलाशता अभिवावक

  • फाफामऊ क्षेत्र मे बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालय

प्रयागराज, अपने लाडले का भविष्य बने इसके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है उसकी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बढ़िया स्कूल जहाँ संस्कार और शिक्षा उसे देश का जिम्मेदार नागरिक बनाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र मे चकाचौंध के दम पर संचालित हो रहे स्कूल क्या इस कसौटी पर खरे उतर रहे है ये मंथन का विषय अवश्य है। विद्यालयों की व्यवस्था के प्रति केंद्र और राज्य सरकार ने शिक्षा बोर्ड का गठन किया है। लेकिन मिली भगत और रसूख के दम पर बिना मान्यता प्राप्त किये स्कूल कसौटी पर कितना खरे उतर रहे है।

फाफामऊ क्षेत्र मे सीबीएससी के नाम पर संचालित है दर्जनों स्कूल

फाफामऊ क्षेत्र मे दर्जनों स्कूल ऐसे है जो सिर्फ बोर्ड लगाकर काम कर रहे है उन्हे मान्यता आज तक नही मिली, शिक्षा विभाग के सूत्र बताते है की शांतिपूरम और फाफामऊ मे सिर्फ 3 स्कूलों के पास सी बी एस सी बोर्ड की मान्यता है बाकी ऐसे ही चलाये जा रहे हैं। जहाँ आपके लाडले का भविष्य दांव पर लगा है लेकिन आप तक ये जानकारी नही है की जिन्हे आपने भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी सौपी है वो खुद हवा हवाई है।

झकास बिल्डिंग और चका चौंध व्यवस्था मे अभिवावक इनका शिकार हो रहा है, एडमिशन के नाम पर, ड्रेस के नाम पर, फीस के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। अब इस पर लगाम कैसे लगेगा कौन इन फर्जी स्कूलों पर कार्यवाई करेगा ये सोचने का विषय है।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button