ब्रेकिंग
अधिवक्ता परिषद अवध के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को मोदी सरकार की बौखलाहट करार दिया है।

सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा- प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 16 अप्रैल।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को मोदी सरकार की बौखलाहट करार दिया है।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार पिछले ग्यारह वर्षो से सत्ता मे है, इसके बावजूद उसके पास इस मामले मे कोई साक्ष्य और सबूत नही मिला।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि कलियुग इसी को कहते हैं कि आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले परिवारीजनों के खिलाफ एक राजनैतिक पार्टी ईडी से फर्जी मुकदमा लिखवा रही है।

उन्होने कहा कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की असफल प्रयास में इस प्रकार की राजनैतिक प्रतिशोध भरी कार्रवाई के जरिए अब अंग्रेजो के सपने पूरा कर रही है।

उन्होने कहा कि एजेएल पर बहुत कर्ज चढ़ गया इसलिए कांग्रेस पार्टी ने 2002 से 2011 के बीच चेक के माध्यम से उसे नब्बे करोड़ का लोन दिया। उन्होने कहा कि यह लोन बिजली बिल अदा करने, टैक्स अदायगी के साथ बीआरएस और ग्रेजुएटी तथा पीएफ के मद में पारदर्शिता से काम आया।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह कहना झूठ है कि यंग इण्डियन ने एजेएल को टेकओवर किया।

उन्होने कडे अंदाज मे कहा कि यह पूरी तरह से निराधार और असत्य है कि इससे गांधी परिवार खूब पैसा बना रहा है।

उन्होने कहा कि यह भी सरासर झूठ व बकवास है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पैसे की हेराफेरी की है। उन्होने दावा जताया कि इसके जरिए सोनिया गांधी या राहुल गांधी को कभी एक पैसा नही मिला।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि एजेएल के ऊपर ऋण इतना था कि उसका लेनदेन रूक गया इसीलिए एजेएल के ऋण को बदल करके एक नई कंपनी यंग इण्डियन में ट्रांसफर कर दिया गया।

उन्होने कहा कि सरकार ने खुद एनसीएलटी में तमाम कंपनियों के ऋण को खुद बदला है। उन्होने यह भी कहा कि यह जगजाहिर है कि यंग इण्डियन सेक्सन पचीस की बिना मुनाफे की कंपनी है। जिसमें एक भी पैसे का मुनाफा शेयर होल्डर को नहीं मिल सकता।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि इस मामले में राजनैतिक कुण्ठा के तहत सुब्रमण्यम स्वामी ने वर्ष 2013 में कोर्ट में केस दायर किया।

उन्होने कहा कि इधर अब सुब्रमण्यम स्वामी पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के खिलाफ भी बोलने लगे हैं।

बकौल प्रमोद तिवारी ऐसे में मोदी और शाह डर की आशंका में सरकार की ओर से इस प्रकार का एक झूठा केस कर दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार की पूंजीपतियो से सांठगांठ और बेरोजगारी तथा महिलाओ व दलितो समेत लोगों के उत्पीड़न के मुददे पर इस प्रकार की सरासर झूठ की कार्रवाई से विचलित नही होने वाली है।

उन्होने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियों से जुड़े सवाल को बुलन्दी से उठाना जारी रखेगी।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान बुधवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button