ब्रेकिंग
स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -प्रयागराज के तत्वाधान मे -डॉ. के. पी. जायसवाल इ. क. मुट्ठी गंज -प्रयागरा... राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,335 वादों का हुआ निस्तारण: बीमा कंपनियों से ₹4 करोड़ से अधिक का दिल... 5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित... एसपी ने नई 12 पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  SIR) का 100 % व प्रथम चरण का कार्य हुआ पूरा: SIR प्रकिया के तहत कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम... डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य--- एसपी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या, परिजनों का शव लेने से इंकार, डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन

आर्यन की हत्या के बाद जिलाधिकारी आवास के बाहर परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या, परिजनों का शव लेने से इंकार, डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन

प्रतापगढ़। एक दिल दहला देने वाली घटना में 22 वर्षीय युवक आर्यन सिंह की हत्या कर दी गई। आर्यन कोटा में कोचिंग करता था और 10 दिन पहले घर आया था। वह गुरुवार को अपने दोस्त शौर्य सिंह के घर पूर्वी सहोदरपुर गया था, लेकिन अपरान्ह करीब तीन बजे शौर्य सिंह उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो चुकी थी।

आर्यन के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए और डॉक्टर पर लापरवाही और गलत रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया।

इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक लड़की और तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है। आर्यन के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी आवास के बाहर धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी और दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों की मांग पर दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

वहीं घटना से आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं जिलाधिकारी आवास के बाहर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं और जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर इस दौरान नारेबाजी भी की गई है महिलाओं का आरोप है कि जब तक आर्यन के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

Aryan murder
Aryan murder

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button