सीएम आवास के पास परिवार ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस कर्मियों ने बचाया
पीड़ित परिवार की पुश्तैनी ज़मीन पर अपराधिक तत्वों व दबंगो द्वारा अवैध रूप से कब्ज़े से परेशान है परिवार

प्रतापगढ़। थाना फतनपुर के ग्राम मिश्रपुर निवासी पीड़ित परिवार दबंग से परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचकर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का किया प्रयास,वही लखनऊ के गौतम्पल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को आत्मदाह करने से रोका लिया।पीड़ित परिवार से पुलिस पूछताछ मे जुटी है।
पूरा मामला – राजधानी लखनऊ में युवक ने पत्नी और दो बेटियों संग बीच चौराहे पर आत्मदाह करने की कोशिश किया,यह घटना देख वहां हड़कम मच गया,चौराहे पर मौजूद पुलिस ने भागकर उन्हें बचाया। इसके बाद सभी को गौतमपल्ली थाने ले जाया गया वही पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास लामार्ट चौराहे का बताया जा रहा है यहां प्रतापगढ़ के फतनपुर निवासी राजन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटियों संग पहुंचे थे।
बयान – महिला (पीड़िता)
उन्होंने चौराहे पर खुद और पत्नी-बेटियों पर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो भागकर पहुंचे।उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने से रोका लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जिले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और दर दर भटक रहे है।आज तक कोई कार्रवाई नहीं,इस कारण वह ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए।