ब्रेकिंग
यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी बंद होने की कगार पर पंहुचा प्राथमिक स्कूल सुरसना को बचाने की कवायद, प्रधान ने लिखा महानिदेशक को पत्र सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा- प्रमोद तिवारी डीएम की सख्ती का दिखा असर, 626 हैण्डपम्प हुये रिबोर व 1077 हैण्डपम्प की हुई मरम्मत श्रीमती सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई और आरोप पत्र के विरोध में क... बरई ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विकास को लगेगा पंख
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डीएम ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की

10 बड़े बकायेदारों से वसूली प्राथमिकता पर करायी जाये- डीएम

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशांं के अनुपालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी जिसमें तहसीलदारों को निर्देशित किया गया था कि परिवहन के 10 बड़े बकायेदारों की सूची लेकर बैठक में प्रतिभाग करें जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार कुण्डा से जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया कि बड़े बकायेदारों की सूची लेकर नही आये है और पिछले बैठक के कार्यवृत्ति की जानकारी भी नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कुण्डा को कड़ी फटकार लगायी और समस्त तहसीलदारों को मौखिक चेतावनी देते हुये कहा कि पत्रों को पढ़ना सीखे जो भी निर्देश दिये जाये उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

पिछली बैठक में परिवहन विभाग को दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में एआरटीओ प्रवर्तन से पूछे जाने पर कोई भी स्पष्ट जवाब नही दिया गया, न ही दिये गये निर्देश पर कोई कार्यवाही नही की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुये मौखिक चेतावनी दी और कहा कि अगली बैठक में दिये गये निर्देशों पर कार्यवाही कराते हुये बैठक में आये। डीएफओ से जानकारी ली गयी कि जनपद में कितनी आरा मशीनें है तो बताया गया कि 148 आरा मशीनें पंजीकृत है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आरा मशीनों का सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 बड़े बकायेदारों के वसूली की समीक्षा डीएम स्तर से की जायेगी और अन्य बकायेदारों के वसूली की समीक्षा उपजिलाधिकारी अपने स्तर से महीने में एक या दो बार अवश्य करें। वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनायी जाये और उस पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि 10 बड़े बकायेदारों की वसूली प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 बड़े बकायेदारों से वसूली प्राथमिकता पर करायी जाये। समस्त ईओ को निर्देशित किया गया था कि नगरीय निकायों में आय बढ़ायी जाये उसके तहत कार्ययोजना बना ली जाये जिसकी बैठक अलग से करायी जायेगी।

राजस्व संग्रह की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष जिन विभागों ने लक्ष्य की पूर्ति नही की है वह दिये गये लक्ष्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया कि आरसी का मिलान कराया जाये यदि लम्बे समय से आरसी लम्बित पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्षिक कार्ययोजना बना ली जाये उसी कार्ययोजना पर बैठक आयोजित होगी। अन्त में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते, अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button