राज एग्लो वैदिक विद्यालय में मां सरस्वती का हुआ पूजन- अर्चन

राज एग्लो वैदिक विद्यालय में मां सरस्वती का हुआ पूजन-अर्चन
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। बसंतोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में शहर स्थित राज एंग्लो वैदिक विद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शुभ मुर्हूत में कलम और पुस्तकों के साथ विद्यादायिनी की अराधना की। इस दौरान छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए।
इस मौके पर वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर बच्चों द्वारा सरस्वती स्तुति व आरती करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विद्यालय के प्रबंधक राजेश पांडेय ने बसंत उत्सव पर्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य माधुरी पाण्डेय ने बताया कि यह दिन ज्ञान और कला की देवी को समर्पित है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कल्पना त्रिपाठी, निर्मला, गीता सिंह, विनीत श्रीवास्तव, मनीषा, राधा पटेल,साक्षी मिश्रा,आकांक्षा, आर्यन दुबे, सौम्या सिंह आदि शामिल रहे।