ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। 'दिल का दरवाजा' कहानी संग्रह का हुआ लोकार्पण। लालगंज एसीजेएम कोर्ट का कार्य शुरू होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश हड़ताल रही जारी डीएम ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न चौराहों का किया निरीक्षण महाकुंभ प्रयागराज में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच का कुंभ दर्शन-गांधी दर्शन विश्व शांति सम... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 की मौत, देखे पूरी लिस्ट प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौत ,14 श्रद्धालु घायल सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में डीएम ने सुनी शिकायतें,12 मामलों का मौके पर किया निस्तारण राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में आग, आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़: रेलवे के सिग्नल स्टोर में लगी आग, हजारों का नुकसान

रहस्यमय तरीके से लगी आग से स्टोर में रखी केबल और सामान जलकर राख, दमकल विभाग ने बुझाई आग

प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से सटे सिग्नल विभाग के स्टोर में मंगलवार को सुबह रहस्यमय तरीके से लगी आग से मंहगी केबल और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। इस हादसे में रेलवे को हजारों का नुकसान होने का अनुमान है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी घंटों बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि आग की आड़ में गोलमाल छिपाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। चर्चा हैं कि घटना शॉर्ट सर्किट से हुई होगी।आरपीएफ जांच कर रही है। डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना ने पूरे मंडल में हड़कंप मचा दिया है। जिम्मेदार अपना बचाव करना शुरू कर दिए हैं।

घटना सुबह करीब सात बजे की है। रनिंग रूम से निकल रहे गार्डों ने स्टोर रूम से निकल रहे धुएं की सूचना एसएस एसके यादव को दी। उन्होंने बाकी लोगों को इस बारे में बताया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वाले भी पहुंच गए। उन्होंने आग बुझाई। इस बारे में एसएसई सिग्नल एसपी पांडेय ने बताया कि स्टोर में किन्ही कारणों से आग लग गई थी। जिसे दमकल की मदद से बुझाया गया। स्टोर में केबल और जरूरी सामान जला है। नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।
_________
दूसरे के घर को बनाया था स्टोर
सिग्नल के अधिकारियों ने खुद का स्टोर होते हुए भी टेलीफोन वालों के आवास को स्टोर बनाया था। हालांकि इसमें एसएसई शशिकांत टेलीकॉम को रहना था। लेकिन इसी बीच उनका ट्रांफसर प्रयाग हो गया। जबकि एसएसई सिग्नल एसपी पांडेय का दावा है कि आवास टेलीकॉम के एसएसई का है। उन्होंने उसमें अपना स्टोर रूम बनाया था। शशिकांत का कहना है कि आवास उनके नाम नहीं था।
________
पहले सिग्नल पूल में था स्टोर
जिस आवासनुमा स्टोर में आग लगने की घटना हुई है। वह इस समय टेलीफोन विभाग के पूल में है। इसके पहले सिग्नल के पूल में था। उसी समय से केबल रखी गई थी। जो हटाई नहीं गई। इसको हटाने के लिए शशिकांत ने आईओडब्ल्यू से कहा भी था। आवास मरम्मत के लिए रखा गया था।
__________
सेफ्टी में हुई चूक!
आग लगी या लगाई गई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इसके रखरखाव में लापरवाही जरूर बरती गई है। दूसरे के आवास को जिसका फौरी तौर पर कोई जिम्मेदार नहीं है उसमें केबल रखना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं था। आरपीएफ की ओर से भी सुरक्षा को लेकर अनदेखी हुई। आग लगने की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
_______
तीन साल पहले स्टोर में हुए थी डकैती
तीन साल पहले इसी इलाके में डकैती पड़ी थी। जिसमें डकैतों ने स्टोर के गार्ड को बंधक बनाकर ओची की केबल मालवाहक पर लादकर भाग गए थे। इसमें पुलिस को जांच के दौरान विभागीय मिलीभगत के क्लू मिले थे। अग्निकांड में भी कुछ ऐसे ही कांड की गंध आ रही है। फिलहाल जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

Pratapgarh Station fire signal

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button