पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने मानिकपुर में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से की मुलाक़ात।
मानिकपुर बाजार में कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े लोगों की मौत हुई थी। पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने मानिकपुर में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से की मुलाक़ात।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
मानिकपुर प्रतापगढ़;
24 सितम्बर।
मानिकपुर बाजार में कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े लोगों की मौत हुई थी। पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने शिल्पा सोनकर के परिजनों से मुलाकत कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद झन्ने सरोज के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। सरकार द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहायता दी।
उन्होंने इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कुंडा वाचस्पति सिंह, क्षेत्राधिकारी कुंडा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर से वार्ता की।
इस दौरान लोगों ने बताया कि उनके ऊपर चक्का जाम का मुकदमा लिखा गया है। इस पर विनोद सोनकर ने अधिकारियों से मुकदमे में निर्दोषों न परेशान करने का निर्देश दिया।
इसके बाद व्यापारियों से मिलकर जीएसटी घटने का पम्पलेट दिया गया एवं उनके प्रतिष्ठान पर लगाया गया।
इस दौरान भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, भूपेन्द्र पाण्डेय, आशुतोष जायसवाल डिंपू, सरोज त्रिपाठी, राम मूरत पटेल, महेश सिंह फौजी, मुन्ना मिश्र, राकेश जायसवाल, कमलेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।