ब्रेकिंग
बार कौंसिल ऑफ यूपी का चुनाव 16 से 31 जनवरी होगे,चौथे चरण में होगा प्रतापगढ़ समेत 18 जिलों का मतदान  नोएडा में प्रतापगढ़ के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या और नोएडा पुलिस मिलीभगत का आरोप सप्ताह के अंदर ही निपटाए जन समस्या समीक्षा बैठक में बोले एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल भैया अधिवक्ता परिषद अवध के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ भाजपा सरकार द्वारा गांव, गरीब एवम गांधी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास- डॉ.नीरज त्रिपाठी प्रतापगढ़: भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम का बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते टाइपिस्ट रंगे हाथ ... नगर पालिका अध्यक्ष ने एक वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का दिया ब्यौरा काशीपुर डुबकी प्रधान पर करोड़ो रु गबन का लगा आरोप, एडीओ पंचायत ने शुरू की जांच ब्रह्माकुमारीज़ एवं इनर व्हील क्लब द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न। दुष्कर्म के वांछित आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

पं. दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था राष्ट्र प्रथम और एकात्म मानववाद की भावना का संदेश: आलोक पांडेय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा खीरीबीर धाम प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ 'मेरा गांव - मेरा तीर्थ' कार्यक्रम।

पं. दीनदयाल उपाध्याय ने दिया था राष्ट्र प्रथम और एकात्म मानववाद की भावना का संदेश: आलोक पांडेय

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 24 सितम्बर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा खीरीबीर धाम प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ ‘मेरा गांव – मेरा तीर्थ’ कार्यक्रम।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर सई नदी के तट पर स्थित बाबा खीरीवीर धाम पर ग्रामीणों एवं खीरी वीर धाम ट्रस्ट के सहयोग से मेरा गांव मेरा तीर्थ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश और जिला प्रचारक प्रवीण कुमार ने खीरीबीर बाबा धाम में दर्शन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात अखंड ओम नम: शिवाय पाठ पूरे दिन चलता रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता आलोक कुमार पांडेय एवं बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद त्रिपाठी एवं हरिओम मिश्र, पूर्व जिला महामंत्री बृजेंद्र सिंह छोटे भैया, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी, शिव शंकर सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह आदि मौजूद रहे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्र भाव से कार्य करते हुए समाज के सर्वांगीण उन्नति के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि पंडित जी का कहना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गंगा पहुंचे इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आत्मीयता और समानता का भाव हो।

उन्होंने कहा कि लोगों में सामाजिक समरसता का बोध होने के साथ-साथ एकात्मता का बोध होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एकात्म मानववाद का विश्व व्यापी सिद्धांत प्रस्तुत किया था।

बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने जीवन में अपने त्याग और तप के बल पर समाज को जागृत करने के लिए प्रयास किए। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। व्यक्ति से बड़ा राष्ट्र है यह भाव हम सबके मन में होना चाहिए और इसी भाव से कार्य करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने का संदेश दिया था।

पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश सेनानी ने दीनदयाल जी के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण वृत्तांत सुनाए।

विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र सिंह छोटे भइया ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का जीवन अनुकरणीय है और हम सब उनके भी बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज निर्माण का कार्य कर रहे हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन सतत राष्ट्र कार्य करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने का है।

इसके पश्चात पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा और बृजेंद्र सिंह छोटे भैया ने धाम में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके बाद सायंकाल दिव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह पूर्व प्रधान सराय, गणेश प्रताप सिंह, डॉक्टर दिनेश मौर्या, रिंकू सिंह पूर्व प्रधान गनईडीह, सोनू सिंह प्रधान गांवपाटी, बबलू सिंह पूर्व प्रधान सराय गनई, के के शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह गोपू अध्यक्ष खीरीबीर धाम, सुनील तिवारी, संतोष कुमार पांडे, कृष्ण प्रताप सिंह, संतोष सिंह, केपी सिंह, गुलजारी लाल शर्मा, अरुण प्रताप सिंह, शेषमणि, मुन्ना पांडे, निर्भय सिंह, प्रदीप सिंह, डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, हरिहर सिंह, वरुण तिवारी, अविनाश प्रताप सिंह, विशाल मिश्रा, शाश्वत पांडे, अजीत कुमार पांडे, संतोष शर्मा, सुनील कुमार सरोज, रिंकू पांडे, श्यामलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button