ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया। सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत विधायक, डीएम व सीडीओ ने खुरपका मुंहपका अभियान की टीकाकरण टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पट्टी में चर्चित गोलीकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज जेल प्रतापगढ़: रिश्वतखोर दरोगा निलंबित, भेजा गया जेल ब्लाक प्रमुख से अधिकारी तक के जलवे से सराबोर हो गई प्रतापगढ़ की ये ब्लाक
उत्तरप्रदेशप्रयागराज

तहसील कोरांव में वकील और पीड़ित की भूंख हड़ताल जारी

तहसील कोरांव में आए दिन कहीं लेखपाल तो कहीं वकील और किसानों का होता रहता है प्रदर्शन

तहसील कोरांव में वकील और पीड़ित की भूंख हड़ताल जारी

तहसील कोरांव में आए दिन कहीं लेखपाल तो कहीं वकील और किसानों का होता रहता है प्रदर्शन

प्रयागराज/कोरांव
तहसील कोरांव जिले में वकीलों और राजस्व कर्मियों के मध्य विवाद को लेकर मामला गरमा गया है। लेखपाल, किसान और वकील इनके इनके बीच मामला उलझता नजर आ रहा है। श्यामाकांत त्रिपाठी अधिवक्ता और उनके क्लाइंट को स्थानीय लेखपाल द्वारा बुरी तरह मारे पीटे और अपशब्द कहे, अधिवक्ता को बेइज्जत करने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है।

अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर श्यामाकांत तिवारी एडवोकेट और उनके पीड़ित क्लाइंट के समर्थन में तहसील मे भूख हड़ताल पर गया गये। उनके समर्थन मे अधिवक्ताओं ने स्ट्राइक कर दी और भूंख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता का समर्थन किया धरने पर भी बैठे, कामकाज बंद हुआ होने से वादकारी गर्मी मे परेशान हो गये।
दरअसल वकीलों और वादकारियो समेत आम जनों का आरोप है कि जब से कोरांव तहसील ब्लॉक के स्थानीय लेखपाल राजस्व कर्मी सेटिंग करके अपने ही गृह क्षेत्र की नियुक्ति कराई है तब से भू विवाद और लेखपालों की मनमानी में इजाफा हुआ है। फिलहाल वकीलों के साथ पीड़ित का परिवार भी भूंख हड़ताल पर बैठ गया कि और दबाव बनाने के लिए लेखपालों का भी हड़ताल पर बैठना चर्चा का विषय बन गया है। लेखपालों से पिटे पीड़ित ने बताया कि तहसील का सीसीटीवी कैमरा चेक कर लिया जाए कि किसने किसको मारा है।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button