प्रतापगढ़: गैंगस्टर सुशील सिंह पर बड़ी कार्रवाई, 44 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क करने का आदेश
पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम रामकोला निवासी सुशील कुमार सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह एक शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी है

प्रतापगढ़: गैंगस्टर सुशील सिंह पर बड़ी कार्रवाई, 44 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क करने का आदेश
प्रतापगढ़। जनपद में अपराधियों और भू-माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में शातिर अपराधी और गैंग लीडर सुशील कुमार सिंह की लगभग ₹44,34,295 मूल्य की अवैध चल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम रामकोला निवासी सुशील कुमार सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह एक शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी है। इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) की धारा 14(1) के तहत यह कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी ने अपराध के जरिए अवैध रूप से भारी संपत्ति अर्जित की थी, जिसे अब प्रशासन ने अपने कब्जे में लेने का निर्णय लिया है।
कुर्क की जाने वाली संपत्तियों का विवरण
जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के आदेशानुसार, अभियुक्त के पास मौजूद निम्नलिखित वाहनों और चल संपत्ति को तत्काल प्रभाव से कुर्क किया जाएगा:
क्रम संख्या संपत्ति का विवरण संख्या
1. लग्जरी कारें 01 ऑडी (Audi), 01 फोर्ड एंडेवर, 01 बलेनो
2. एसयूवी/अन्य 01 फोर्स गोरखा, 01 स्वराज ट्रैक्टर
3. मोटर साइकिल 02 KTM स्पोर्ट्स बाइक, 02 बुलेट मोटरसाइकिल
कुल अनुमानित कीमत: ₹ 44,34,295/- (चवालीस लाख चौंतीस हजार दो सौ पचानवे रुपये)
अपराध का लंबा काला चिट्ठा
अभियुक्त सुशील कुमार सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अकेले प्रतापगढ़ जनपद में ही उसके विरुद्ध 09 गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास (Attempt to Murder), धोखाधड़ी, एनडीपीएस (NDPS) एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।
प्रमुख मुकदमों पर एक नज़र:
पट्टी थाने में एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के मामले।
कोतवाली नगर में धोखाधड़ी और धमकी से संबंधित केस।
विभिन्न धाराओं में बीएनएस (BNS) और सीएलए एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे।
प्रशासन का कड़ा संदेश
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान थमने वाला नहीं है। एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में पेशेवर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उनकी अवैध संपत्तियों का चिन्हांकन जारी है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज में सुरक्षा और शांति का वातावरण बना रहे।
”कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि समाज में कानून का भय बना रहे।” – प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन
रिपोर्ट: डिजिटल डेस्क, ग्लोबल भारत न्यूज।





