ब्रेकिंग
एसपी की बड़ी कार्यवाही:पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 11 गिरफ्तार मेरा युवा भारत केंद्र' द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ। समरसता को सुदृढ़ करेगा 'मेरा गांव मेरा तीर्थ' अभियान: आलोक पांडेय मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने लॉकअप में कटा अपना गला घटना के बाद एसपी ने थानाध्... सद्भावना व संस्कृति की परम्परा के साथ राष्ट्रीयता है प्रकाश पर्व का संदेश- प्रमोद तिवारी। त्रिवेणी, हरिशंकरी और पंचवटी का पौधारोपण किया गया। माधवनगर में हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी शुभकामनायें सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत- राजा भइया बच्चों के मध्य आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो एवं योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो एवं योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक,

रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये-प्रभारी मंत्री

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। परिवहन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि राय साहब, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, शिक्षक विधायक के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यो को लेकर समीक्षा की और कहा कि जो भी सड़कों के निर्माण होने के प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुये थे उस क्या कार्यवाही की गयी तो बताया गया कि वर्ष 2025-26 के कुल 918 कार्य प्रस्तावित है जिसकी कार्ययोजना बनाकर लखनऊ भेजा चुका है। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावित सड़कों का इस्टीमेट बनाना प्रारम्भ करें और इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी करते रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियो ंने अपने क्षेत्र के अन्तर्गत दिये गये प्रस्ताव के सम्बन्ध मेंं जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की जो भी समस्यायें है उसका समाधान प्राथमिकता पर किया जाये। सिंचाई विभाग की समीक्षा में नहरों के सिल्ट सफाई की जानकारी ली और निर्देशित किया कि नहरों की साफ-सफाई सही ढंग से करायी जाये और नहरों में पानी समय से छोड़ा जाये जिससे किसान समय से धान की बुवाई कर सके। टेल में पानी छोड़ने की प्रस्तावित तिथि 20 जून बतायी गयी। विद्युत विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये, जो भी ट्रान्सफार्मर जल जाये वहां पर तत्काल दूसरा ट्रान्सफार्मर लगाया जाये जिससे लोगों को विद्युत से सम्बन्धित परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने शिकायत किया कि कुछ नगर पंचायतों में रूलर फीडर से सप्लाई अभी हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष से कहा कि अपने सभासदों से बात करके जिन नगर पंचायतों में अर्बन फीडर से सप्लाई नही हो रही है उसकी सूची उपलब्ध करा दें जिससे अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के माध्यम से लखनऊ भेजा जा सके। डीएम ने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि जिन स्थलों पर तार लटक रहे है वहां उन्हें कसाया जाये। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण अभियान सभी जनप्रतिनिधियों को जोड़ने का प्लान तैयार कर वृक्षारोपण का कार्य किया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड से न कटे और अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड न बनने पाये इसकी जांच गहनता से की जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि एआरटीओ को निर्देशित किया कि जनपद में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु एआरएम रोडवेज के साथ बैठक कर ली जाये जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इसी प्रकार से प्रभारी मंत्री ने समाज कल्याण, उद्यान विभाग, जिला पंचायत आदि विभागों की समीक्षा कर संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अन्त में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से संवाद अवश्य करें, ताल-मेल बनाकर रखें जिससे आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेट किया। डीएम ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुये कहा कि जो भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये है उसका अक्षरशः अनुपालन कराया जाये।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button