ब्रह्माकुमारीज़ गोमतीनगर में नववर्ष विशेष सभा का आयोजन।
कार्यक्रम का उद्देश्य सकारात्मक सोच, आत्मिक सशक्तिकरण तथा राजयोग अभ्यास के माध्यम से जीवन में संतुलन, उत्साह और नवीनता का संचार करना रहा।

ब्रह्माकुमारीज़ गोमतीनगर में नववर्ष विशेष सभा का आयोजन।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 4 जनवरी 2024
कार्यक्रम का उद्देश्य सकारात्मक सोच, आत्मिक सशक्तिकरण तथा राजयोग अभ्यास के माध्यम से जीवन में संतुलन, उत्साह और नवीनता का संचार करना रहा।

नव वर्ष के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ गोमती नगर द्वारा “नव वर्ष की शुरुआत कैसे करें जिससे पूरा वर्ष खुशनुमा एवं श्रेष्ठ बने” विषय पर एक प्रेरणादायक सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजयोगिनी राधा दीदी ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ सोच से जीवन स्वतः ही श्रेष्ठ बनता है और इसके लिए किसी बाहरी साधन की आवश्यकता नहीं होती।
ब्रह्माकुमारीज़ परिवार में दिन की शुरुआत अच्छे विचारों, शुभ वचनों और योग से करने की शिक्षा दी जाती है, जिससे पूरा दिन सहज, सुखद और ऊर्जा से भरपूर बनता है।
उन्होंने मन की तुलना सॉफ्टवेयर से करते हुए बताया कि जैसे सॉफ्टवेयर वैसा ही हार्डवेयर कार्य करता है। यदि मन रूपी सॉफ्टवेयर में नकारात्मकता हो, तो जीवन प्रभावित होता है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मन रूपी मोबाइल में सकारात्मक विचारों के ऐप डाउनलोड करें, जिससे जीवन सरल, खुशनुमा और तनावमुक्त बन सके।
उन्होंने “Forgive और Forget” को जीवन में अपनाने पर बल देते हुए कहा कि स्व-परिवर्तन ही विश्व परिवर्तन का आधार है, और नए समाज के निर्माण की शुरुआत स्वयं से होती है।
कार्यक्रम में स्वर्णलता दीदी ने जीवन में नवीनता का आह्वान करते हुए कहा कि सोच और दृष्टिकोण में परिवर्तन से नई खुशियाँ और अवसर स्वतः ही प्रकट होने लगते हैं।
उन्होंने उपस्थित जनों को राजयोग मेडिटेशन का प्रैक्टिकल अभ्यास कराया तथा बताया कि यह निःशुल्क आध्यात्मिक ज्ञान भारत सहित विदेशों में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग केंद्रों पर उपलब्ध है। साथ ही एक मनोरंजक आध्यात्मिक गतिविधि के माध्यम से भी प्रेरणादायक संदेश दिया गया।
इस अवसर पर श्री अनिल सिंह (सदस्य , उत्तर प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल), श्री वीरेंद्र सिंह (रिटायर्ड डायरेक्टर, होम्योपैथिक कॉलेज) तथा डॉ. शैली महाजन (हेड, डेंटिस्ट्री विभाग, लोहिया हॉस्पिटल) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया तथा नव वर्ष को श्रेष्ठ संकल्पों, सकारात्मक सोच और आत्मिक सशक्तिकरण के साथ प्रारंभ करने का संदेश दिया गया।



