ब्रेकिंग
अधिवक्ता परिषद अवध के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

शैक्षिक ढ़ांचे की मजबूती के साथ रामपुर खास में बुनियादी विकास भी दिखाई देगा- मोना

बसन्तोत्सव पर आयोजित शैक्षिक समारोह में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मेधावियों को लैपटाप प्रदान कर सम्मानित किया।

शैक्षिक ढ़ांचे की मजबूती के साथ रामपुरखास में बुनियादी विकास भी दिखाई देगा- मोना

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 3 फरवरी।

बसन्तोत्सव पर आयोजित शैक्षिक समारोह में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मेधावियों को लैपटाप प्रदान कर सम्मानित किया।

वहीं विधायक ने विद्यालयों को विधायक निधि से शैक्षणिक कक्ष के लिए दो-दो लाख रूपये व एक-एक सोलर लाइट की भी सौगात सौंपी। सोमवार को सिलौधी स्थित बेनीमाधव इण्टरमीडिएट कालेज में बसन्त पंचमी पर हुए शैक्षिक महोत्सव का विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

यहां विधायक मोना ने विद्यालय के हाईस्कूल के मेधावी अंकुल गुप्ता तथा इण्टर की छात्रा संध्या मौर्य को सरयू समाज कल्याण संस्थान की ओर से लैपटाप प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में देश के मान को बढ़ा रही हैं।

हाल ही में अण्डर-19 टी टवेन्टी में भारतीय महिला टीम के द्वारा चैम्पियन ट्राफी हासिल करने को उन्होने देश के लिए बड़ी उपलब्धि कहा। उन्होनें कहा कि रामपुरखास में शैक्षिक ढांचे को विकास की बुनियादी मजबूती देने के लिए वह क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने में सदैव तत्पर रहेगी।

उन्होने कहा कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सहयोग से मेधावियों को बेहतर शिक्षा के साथ यहां सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होेने विद्यालय में शैक्षणिक कक्ष के लिए विधायक निधि से दो लाख रूपये तथा एक सोलर लाइट की सौगात भी सौंपा। सौगात पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी सहाय बाजपेई व संयोजन उप प्रबन्धक प्रवीण त्रिपाठी ने किया। इसके पहले विधायक मोना ने लखनसूरपुर में चन्द्रशेखर मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुई।

यहां उन्होने सरयू समाज कल्याण संस्थान के बैनरतले विद्यालय के मेधावी हाईस्कूल के छात्र आयूष तिवारी व इण्टर की छात्रा अंजू उपाध्याय को लैपटाप प्रदान कर सम्मानित किया।

विधायक आराधना मिश्रा ने विद्यालय में शैक्षिक भवन के लिए यहां भी दो लाख रूपये तथा एक सोलर लाइट की विधायक निधि से सौगात सौंपी। प्रतिभाओं के सम्मान व सौगात को लेकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे दिखे। कार्यक्रम का संयोजन प्रबन्धक अजीत मिश्र ने किया।

वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बसन्तोत्सव पर रामपुर कसिहा में जय मां काली मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई।

बाबा घुइसरनाथ धाम में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बसंत पंचमी पर मत्था टेक लोकमंगल की कामना की। यहां मंदिर परिसर में महन्त मयंकभाल गिरि, पं. वीरेन्द्रमणि तिवारी, पं. विपिन तिवारी के संयोजन में विधायक मोना को मां सरस्वती का महाप्रसाद सौपा गया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जगदीश मिश्र, रविप्रकाश श्रीवास्तव, अरूण सिंह, शैलेन्द्र सरोज, राजू मिश्र, केडी मिश्र, पप्पू तिवारी, महेन्द्र सिंह, त्रिभु तिवारी, अतुल शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, मुन्नन सिंह, शिवकुमार साहू, प्रभात ओझा आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button