शंकराचार्य के अपमान पर कांग्रेस जनों का विरोध प्रदर्शन।
कांग्रेस कार्यालय प्रतापगढ़ से कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी जी के नेत्तृत्व में सैकड़ो कार्यकर्त्ता जुलूस निकालकर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौराहे तक पहुंचे।

- शंकराचार्य के अपमान पर कांग्रेस जनों का विरोध प्रदर्शन।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 21 जनवरी।
कांग्रेस कार्यालय प्रतापगढ़ से कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी जी के नेत्तृत्व में सैकड़ो कार्यकर्त्ता जुलूस निकालकर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौराहे तक पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर तीर्थराज प्रयाग में पूज्यपाद जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज और उनके शिष्यों तथा संतो के अपमान को लेकर लोगों में आक्रोश है।
कांग्रेस कार्यालय प्रतापगढ़ से कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी जी के नेत्तृत्व में सैकड़ो कार्यकर्त्ता जुलूस निकालकर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौराहे तक पहुंचे
शंकराचार्य जी के समर्थन में फ़ोटो हाथ मे लिए नारेबाजी करते हुए अम्बेडकर चौराहे से पुलिस लाइन, राजपाल टंकी, ट्रेजरी चौराहा, पीडब्लूडी, डीएम कैम्प कार्यालय होते हुए पुनः अम्बेडकर चौराहा पहुँचे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि सनातन धर्म के सबसे बड़े गुरु पूज्यपाद जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य जी का अपमान भाजपा अपनी सरकार की ताबूत में आखिरी कील गाड़ ली हैं भाजपा सनातन धर्म और संस्कृति का ढिंढोरा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए पीटा करती है भाजपा के राज्य में संत और महात्माओं एवं शंकराचार्य जैसे सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक की गरिमा सुरक्षित नहीं है l
उन्होंने कहा इस प्रकार की घटनाओं से पूरे देश के श्रद्धालुओं की भावनाओं पर आघात पहुंचा है l
जिला महासचिव सन्तोष सिंह ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द जी के अपमान की घटना की कठोरतम निंदा की है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को शंकराचार्य और संत और महात्माओं के अपमान को लेकर देश के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए l
जिला महासचिव अंजली उपाध्याय ने कहा कि स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद जी के साथ जिस प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई की गई है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि सत्य और सनातन संस्कृति की बात करने वालों को दबाने का प्रयास अत्यंत निंदनीय है।
जिला महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ल ने कहा कि “स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद जी धार्मिक और सामाजिक चेतना की आवाज हैं। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है l
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, नगर अध्यक्ष मो इस्तियाक, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह प्रिशु, जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी, सुरेश कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष इन्द्रानंद तिवारी, रवि भूषण सिन्हा, मासूम हैदर, प्रदीप द्विवेदी, यश द्विवेदी, भवानी शंकर दुबे, विजय प्रताप त्रिपाठी, उमेश तिवारी, लल्लन सिंह, धर्मराज सिंह, सुरेश कुमार सरोज, सरोज कश्यप, मोहम्मद वसीम, रियाज सुल्तान, अरबाज आलम, आशिक अली, कृष्णकांत शुक्ला, अब्दुल रहमान, रवि प्रताप सिंह, विक्रांत मिश्रा, सुधीर तिवारी, मोहम्मद दिलशाद, रामधन यादव, गीता देवी, शुभम शुक्ल, सद्दाम अहमद, शहजाद सलमानी, हरिश्चंद्र सरोज, जयप्रकाश विश्वकर्मा, मीरा देवी, सचिन कुमार, रियाज समाजसेवी, रविंद्र मिश्र, अंजनी कुमार पांडे, मोहम्मद शब्बीर, शाहिदा खातून, इंद्रदेव पांडे, मोहम्मद असलम खान, अश्वनी उपाध्याय, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इदरीश, अब्दुल सैफी, मोहम्मद फरीद, अब्दुल मजीद, भारत सरोज, समर सरोज, मोहम्मद साहबान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।




