बैंक के लिए अमीर और गरीब एक समान : दविंदर पॉल ग्रोवर -बडौदा यूपी बैंक के चेयरमैन ने नए बैंक भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन

(प्रतापगढ़ कुंडा।) कस्बा के कबरियागंज स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के नये शाखा भवन का उद्घाटन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बैंक के चेयरमैन दविंदर पॉल ग्रोवर व क्षेत्रीय प्रबंधक आर एल बुनकर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। चेयरमैन ने बैंक भवन के उद्घाटन में सबसे पहले मुख्य द्वार पर फीता काटा। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन व शिलापट का अनावरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों और व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन ने कहा कि नये शाखा भवन में बैंक होने से लोगों को बैंक की बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। बैंक के लिए अमीर और गरीब एक समान है और सब के लिए बैंक की सुविधाएं और योजनाएं बराबर है। उन्होंने कहाकि बैंक की बेहतर सुविधाएं और अधिक दे सकें। इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। कहाकि पुराने शाखा भवन में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काफी दिक्कतें आती थी, उन्होंने व्यापारियों और किसानों से बैंक से जुड़ी योजनाओं और उसके गुणवत्ता व कार्यप्रणाली और बैंक के जुड़े सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान का भरोसा दिलाया। क्षेत्रीय प्रबंधक आर एल बुनकर ने कहा कि नवीन बैंक परिसर सुसज्जित होने से ग्राहकों को और बेहतर सुविधा मिलेगी। हमे सभी ग्राहकों को सरल व सुलभ बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना है। बैंक उच्चाधिकारियों ने स्टॉफ को भी सलाह दी कि ग्राहकों के साथ मधुर सम्बन्ध बनाएँ व बेहतर सेवा प्रदान करें जिससे उनका भरोसा बना रहे। साथ ही समय पर ऋण आवेदनों का निस्तारण करें। जरूरतमंद और योग्य ग्राहकों को ऋण सम्बंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहाकि यहां आने वाले खाताधारकों को नई व्यवस्था की अनुभूति होगी और नये ग्राहकों को आकर्षित भी करेगी। हमारा उद्देश्य ग्राहकों की जरूरत के अनुसार सुविधा प्रदान करना है। इस दौरान वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कठपुतली के माध्यम से बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। चेयरमैन व आरएम ने जहां प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तीन लाभार्थियों हरिश्चंद्र, रमाकांत व रजवंती को दो दो लाख रुपए का चेक सौंपा। वहीँ उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्र लल्लू राम यादव, मुकुल तिवारी आदि को सम्मानित किया। इसके पूर्व शाखा प्रबंधक अंशुमान सिंह, वित्तीय समावेशन प्रबंधक दिव्यांशु श्रीवास्तव व शोभित त्रिपाठी ने चेयरमैन और आरएम को बुके भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर वित्तीय समावेशन प्रबंधक दिव्यांशु श्रीवास्तव, शोभित त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक अंशुमान सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक रमेश द्विवेदी, शरद श्रीवास्तव, हेड कैशियर दीक्षा शुक्ला, कैशियर कमला कुमावत, नीतू चाहर, लिपिक मनोज कुमार, विवेक पाल, बलवान सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे