सीएचसी कुंडा में 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन
राजा भैया यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में नेत्र शिविर का तीसरा चरण संपन्न, विधायक बाबागंज शिविर में कार्यकर्ताओं के सेवा में डटे

सीएचसी कुंडा में 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन
राजा भैया यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में नेत्र शिविर का तीसरा चरण संपन्न, विधायक बाबागंज शिविर में कार्यकर्ताओं के सेवा में डटे
कुंडा/प्रतापगढ़। जरूरतमंदों को आंखों की रोशनी देकर उनके जीवन में उजाला लाने की दिशा में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुंडा में नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए। कुल 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन कक्ष का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओमई शंकर श्रीवास्तव व राजा भैया यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रदेव पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ऑपरेशन उन मरीजों के किए गए, जिन्हें सोमवार को बाबागंज विकास खंड में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। शिविर का आयोजन राजा भैया यूथ ब्रिगेड के संयोजन में योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया था,

जिसमें बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों की जांच की गई थी। राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि नेत्रज्योति प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहाकि निःशुल्क नेत्र शिविर और ऑपरेशन से सैकड़ों लोगों को नया जीवन मिल रहा है। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को बजरंग महाविद्यालय ले जाया गया, जहां उन्हें तीन दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी एवं देखभाल में रखा जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी, राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



