उत्तरप्रदेशचित्रकूट
चित्रकूट में छात्रा से मनचलों ने किया छेड़छाड़ और मारपीट,
जिला — चित्रकूट
रिपोर्ट — रणदीप पाण्डेय
चित्रकूट,7 जनवरी।जनपद के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का का मामला है, जहां छात्रा से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर शोहदे ने छात्रा से मारपीट की है, छात्रा के परिजनों ने बताया कि युवक बद्री निवासी चुनहा पुरवा द्वारा कई दिनों से उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी।
परिजन लड़ाई झगड़ा के डर से किसी को नहीं बता रहे थे, पर आज फिर उक्त युवक द्वारा पेपर देकर लौटते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई जिसका विरोध करने पर खिसिआए युवक ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। जिससे छात्रा को सदमा लग गया और उसकी हालत बिगड़ गई, वही जानकारी पर पहुंचे परिजनों द्वारा आनन फानन में छात्रा को निजी साधन से सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां छात्रा का इलाज किया जा रहा है।