ब्रेकिंग
स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -प्रयागराज के तत्वाधान मे -डॉ. के. पी. जायसवाल इ. क. मुट्ठी गंज -प्रयागरा... राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,335 वादों का हुआ निस्तारण: बीमा कंपनियों से ₹4 करोड़ से अधिक का दिल... 5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित... एसपी ने नई 12 पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  SIR) का 100 % व प्रथम चरण का कार्य हुआ पूरा: SIR प्रकिया के तहत कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम... डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य--- एसपी
उत्तरप्रदेशसीतापुर

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया

मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खा के रूप में हुई

सीतापुर, 7 अगस्त। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF,क्राइम ब्रांच सहित स्थानीय पुलिस ने एक सयुक्त मुठभेड़ में मार गिराया है। आज सुबह पुलिस को शूटरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। टीम ने शूटरों की घेराबंदी की। सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गए।

मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक कार्बाइन व एक मुंगेर मेड की पिस्टल बरामद की है। मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान राजू उर्फ रिजवान,संजय उर्फ अकील खा के रूप में हुई।

मुठभेड़ में मारे गए दोनों सुपारी किलर संगे भाई थे।दोनों बदमाशों पर एक एक लाख का इनाम था।यह मुठभेड़ पिसावा थाना क्षेत्र में हुई।बताते चले कि मृतक बदमाशों की मां हिन्दू थी लेकिन मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी।

8 मार्च को नेशनल हाईवे 30 पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बाइक रोककर उसे दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था। यह हत्या पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गई थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार शूटरों की तलाश में जुटी थी।वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करके न्याय का पूरा भरोसा दिलाया था।

बताते चले कि बुधवार रात एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल को पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में शामिल दोनों बदमाशों की लोकेशन सीतापुर से हरदोई की तरफ हुई जिसके बाद एसपी ने एएसपी आलोक सिंह के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए इसके बाद पुलिस ने पिसावा थाना क्षेत्र के जल्लापुर मार्ग के पास एक बाइक पर दो लोगों को संदिग्ध रूप से आते हुए देखा।

पुलिस ने जब बाइक सवार संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कार्बाइन से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की दोनों तरफ से काफी देर तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से कार्बाइन के साथ में एक मुंगेर मेड ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की। मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। पत्रकार हत्याकांड के बाद से पुलिस को लगातार सुपारी किलर दोनों भाइयों की तलाश थी।

बताते चले कि शुरू में पुलिस ने पत्रकार राघवेंद्र बाजेपेई हत्याकांड कीजांच की तो खुलासा हुआ था कि हत्या की साजिश कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी। राघवेंद्र ने पुजारी को मंदिर परिसर में एक किशोर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। यह राज बाहर न जाए, इसके लिए बाबा ने दो शूटरों को सुपारी देकर पत्रकार की हत्या करवा दी थी। इस केस में पुलिस अब तक मुख्य साजिशकर्ता पुजारी शिवानंद बाबा समेत तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

Sitapur encounter
File photos Raghavendra aur shooter

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button