ब्रेकिंग
'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत महात्मा गांधी की मूर्ति पर एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। लायंस क्लब प्रतापगढ हर्ष द्वारा माघ मेला स्नानार्थियों के सेवार्थ बस स्टाप पर निःशुल्क चाय वितरण। सरांय सैद ख़ां गांव से प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या निकला कारवां  बार कौंसिल ऑफ यूपी का चुनाव 16 से 31 जनवरी होगे,चौथे चरण में होगा प्रतापगढ़ समेत 18 जिलों का मतदान  नोएडा में प्रतापगढ़ के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या और नोएडा पुलिस मिलीभगत का आरोप सप्ताह के अंदर ही निपटाए जन समस्या समीक्षा बैठक में बोले एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल भैया अधिवक्ता परिषद अवध के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ भाजपा सरकार द्वारा गांव, गरीब एवम गांधी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास- डॉ.नीरज त्रिपाठी प्रतापगढ़: भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम का बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते टाइपिस्ट रंगे हाथ ... नगर पालिका अध्यक्ष ने एक वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
Global भारत न्यूज़अव्यवस्थाउत्तरप्रदेशप्रयागराज

सभासद ने पत्र लिखकर सरकारी जमीन को बचाने का जिलाधिकारी से किया आग्रह

लालगोपालगंज नगर पंचायत में नेता, अधिकारी और भूमाफियाओं के सिंडीकेट के आगे बौना साबित हो रहा सिस्टम

सभासद ने पत्र लिखकर सरकारी जमीन को बचाने का जिलाधिकारी से किया आग्रह

 

लालगोपालगंज नगर पंचायत में नेता, अधिकारी और भूमाफियाओं के सिंडीकेट के आगे बौना साबित हो रहा सिस्टम

 

प्रयागराज, लालगोपालगंज नगर पंचायत की निर्वाचित सभासद स्वाती केसरवानी ने जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र देकर उनके नगर पंचायत में सरकारी भूखंडों पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है। जनता से निर्वाचित सभासद का यह पत्र बेहद गंभीर माना जाएगा और आरोप बेहद सनसनी खेज क्यों कि इस दौर में जहां लोग अपने स्वार्थ में आकंठ तक डूबे हों वहां सरकारी संपत्तियों के संरक्षण की बात कौन करता है। सभासद का आरोप है कि नगर पंचायत लालगोपालगंज में भूमाफियाओं का जाल इतना गहराई तक है कि इसके चपेट में नेता से अधिकारी तक की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता। नगर पंचायत के दानियाल पर और इंडिया का पुरवा में गाटा संख्या 3969, 3932, 3933 और 3934 जो बंजर के खाते में दर्ज है, उसपर लगातार अवैध कब्जा हो रहा है। इन चार खाता नंबरों में कई बीघे जमीन है जो दिनोदिन अस्तित्व खोती जा रही है और उस पर कब्जा हो रहा है।

इस बाबत जब सभासद स्वाती केसरवानी से बात की गई तो उनका कहना है कि मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई लेकिन भूमाफियाओं के प्रभाव और दबाव के चलते राजस्व विभाग प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाता है। अजीज आकर इन भूखंडों को बचाने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर एक शिकायती पत्र दिया और निवेदन किया कि अपने स्तर इन जमीनों की रक्षा करवाए नहीं इन पर कब्जा हो जाएगा।

अब देखने की बात है कि जिलाधिकारी प्रयागराज इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेते है और क्या लालगोपालगंज के इस सिंडीकेट पर कार्यवाही करके सरकारी भूखंडों की रक्षा करवाते है या सिंडीकेट का निज़ाम ऐसे ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करके फलता फूलता रहेगा।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button