ब्रेकिंग
सत्प्रेरणा ने आयोजित की गौरवशाली परंपरा विषयक संगोष्ठी। प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को रौंदा, 23 घायल ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल  राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से देश के युवा करें कार्य- नरेंद्र ठाकुर प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

जेल में बंद माफिया चला रहा था तस्करी गैंग, 3 करोड़ का माल व नगदी बरामद।

तस्कर के घर छापेमारी कर 6 किलो गाँजा, 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपए का का कैश बरामद

जेल में बंद माफिया चला रहा था तस्करी गैंग, 3 करोड़ का माल व नगदी बरामद।

तस्कर के घर छापेमारी कर 6 किलो गाँजा, 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपए का का कैश बरामद किया

प्रतापगढ़। जेल में बंद माफिया चला रहा था तस्करी गैंग, 3 करोड़ का माल व नगदी बरामद। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा मादक पदार्थों के तस्कर के घर छापेमारी कर 6 किलो गाँजा, 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपए का का कैश बरामद किया गया। मामले का खुलासा पुलिस लाइन में एसपी दीपक भुकुर ने किया। वहीं इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूरा मामला। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव का है, जहां के रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा के घर नारकोटिक्स विभाग और प्रतापगढ़ पुलिस ने शनिवार सुबह 8:00 बजे छापेमारी कर 6 किलो गाँजा जिसकीं कीमत 303750 और 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) कीमत 11 लाख 54 हज़ार और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपए का का कैश बरामद किया गया। इस पूरे प्रकरण में राजेश की पत्नी, बेटा विनायक मिश्रा, बेटी ,पड़ोसी यश मिश्र और अजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। मामले का खुलासा एसपी दीपक भूकर ने प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन में किया। उन्होंने बताया की मादक पदार्थों तस्करो के खिलाफ लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है और कुछ दिन पूर्व भी राजेश मिश्रा द्वारा अवैध रूप से अर्जित करीब 3 करोड़ 6 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी रीना मिश्रा भी लगातार उनके साथ दे रही थी और उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।दोनों के ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है । गैंगेस्टर रीना मिश्रा 25 दिन पूर्व जेल से छूटकर अपने घर पहुंची थी, इसके बाद इस काले कारोबार में पुनः वह संलिप्त हुई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंच कर पुलिस द्वारा छापेमारी कर नगदी और ड्रग्स बरामद किया गया । इसके लिए करीब 24 घंटे तक नोटों की गिनती की गई है और अब सूचना आयकर विभाग को दी गई है मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है। गैंगस्टर और तस्कर के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 14 से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने खुलासा करने वाली टीम को 50हज़ार का इनाम देने की घोषणा की है।

बाइट——दीपक भूकर( एसपी प्रतापगढ़)

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button