संगठन सृजन अभियान’ के तहत ‘जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस पार्टी की "संगठन सृजन अभियान" के तहत आज कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष/प्रभारी फ्रंटल,विभाग एवं प्रकोष्ठ राम लवट यादव जी के नेतृत्व में फ्रंटल,विभाग एवं प्रकोष्ठ संगठन के जिला अध्यक्षों की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 30 अगस्त।
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस पार्टी की “संगठन सृजन अभियान” के तहत आज कांग्रेस जिला उपाध्यक्षप्रभारी फ्रंटल,विभाग एवं प्रकोष्ठ राम लवट यादव जी के नेतृत्व में फ्रंटल,विभाग एवं प्रकोष्ठ संगठन के जिला अध्यक्षों की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी व संचालन कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी जी ने किया।
अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जल्द से जल्द आप सभी अपनी अपनी कमेटियों का गठन कर लें।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं शहीदों की विरासत को कायम रखना एवं सत्ता में बैठी अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने ही लक्ष्य है l ये तभी संभव है जब हमारे सभी अनुषांगिक संगठन साथ मिलकर काम करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी फ्रंटल विभाग व प्रकोष्ठ राम लवट यादव जी ने सभी से एक स्वर में कहा कि कोई भी पार्टी या संगठन तभी प्रभावी हो सकता है जब हम सब मिलकर गांव गांव जाकर लोगों से अपनी विचारधारा को बताकर संगठन से जुड़ने का आह्वाहन करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि वोट अधिकार यात्रा जो कि जननायक राहुल गांधी कर रहे हैं वोट चोरी के खिलाफ जल्द ही जिले में एक विशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा l
इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस शिक्षक नेता काशी नारायण मिश्र, जिला सचिव विजय प्रताप त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नफीस खान, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्र, प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद उपाध्याय, डॉक्टर सेल के जिला अध्यक्ष डॉ.दीपक शुक्ला, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी, पिछड़ा वर्ग विभाग के नगर अध्यक्ष मो. इदरीशी, एनएसयूआई के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष यश द्विवेदी, जिला महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ल, जिला सचिव मो. दिलशाद, पृथ्वी राज गौतम,रियाज सुलतान, आशिक अली, अरबाज आलम, लव त्रिपाठी, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।