श्री श्री तुलसी महराज के पिता की श्राद्ध में पहुंचे क्षेत्र के दिग्गज
पिता की श्राद्ध में भावुक हुए श्री श्री तुलसी महराज

श्री श्री तुलसी महराज के पिता की श्राद्ध में पहुंचे क्षेत्र के दिग्गज
पिता की श्राद्ध में भावुक हुए श्री श्री तुलसी जी महराज
कुण्डा प्रतापगढ़, मनगढ़ के मातपुर गांव में श्री श्री तुलसी महराज के पिता की श्राद्ध में क्षेत्र सम्मानित और दिग्गज लोगों का जमावड़ा बना रहा। राजनीतिक लोगों से लेकर समाज के अग्रगणी हस्तियों का आगमन लगा रहा। कुंडा के चेयरमैन शिवकुमार तिवारी, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सिंधुजा मिश्रा और शिव प्रकाश सेनानी, सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुनील जोगी जी, राकेश तिवारी पूर्व प्रधान, ब्राह्मण महासभा के जिला संरक्षक सुरेश पांडे, अधिवक्ता कमला कान्त मिश्रा, विमलेश तिवारी पूर्व प्रधान इटौरा, पिंटू तिवारी मनगढ़, अरविंद सिंह मनगढ, मुकुल पांडे, पत्रकार विनोद मिश्रा, बाल मुकुंद शुक्ला, रमेश शुक्ला समेत क्षेत्र के सैकड़ों महराज जबकि अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बताते चलें कि श्री श्री तुलसी जी महराज मनगढ़ के मातपुर गांव के मूल निवासी है और मां तुलसी पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर है, इनके पिता स्व रमेश द्विवेदी की मृत्यु पर आज उनकी श्राद्ध में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।