अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर मचा हड़कंप
आरोपी प्लटारों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी

अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर मचा हड़कंप
आरोपी प्लटारों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी
प्रयागराज, योगी सरकार मे लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए न सिर्फ उनके अस्थायी निर्माण पर बुल डोजर चलवा दिया बल्कि इसी के साथ अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कानूनी कार्यवाई करने की तैयारी भी कर रहा है।
विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने सुशील यादव की देवा घाट झलवा मे चल रही 10 बीघा की प्लाटिंग पर एवं जेपी दूबे और नफीस की पीपल गांव मे 5 बीघा, एयर पोर्ट गौसपुर कटौला मे जेपी दूबे महेन्द्र सिंह, आरिफ, आशिफ, अजय पाळ , अजीत पाल, की 30 बीघा,और अतुल द्विवेदी, राम जी द्विवेदी,शिवम द्विवेदी और नफीस की कटौला मे 5 बीघा ज़मीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग क़ो बुलडोज़र से ध्वस्त किया गया,इन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी कर चुका है।
प्राधिकरण की इस कार्यवाई से अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों मे हड़कंप मच गया है।