Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रयागराज
सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा
फाफामऊ के विधायक की अगुवाई मे निकला कार्यकर्ताओं का विशाल जुलुस

सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा
फाफामऊ के विधायक की अगुवाई मे निकला कार्यकर्ताओं का विशाल जुलुस
प्रयागराज, पाकिस्तान की छाती पर चढ़कर विजय पताका फहराने वाले सेना के रण बांकुरो के सम्मान मे एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मार गिराने पर सेना के उत्साह को बढ़ाने के लिए फाफामऊ विधान सभा के सभी मंडलों मे विधायक गुरु प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा मलाक हरहर से शुरु होकर हथिगहां, कौरिहार,नवाबगंज और मंसूराबाद बाजार से होते हुए प्रेम वाटिका मे विशाल स्वरूप में सम्पन हुयी। जहाँ पर विधायक फाफामऊ की ओर से भोजन प्रसाद की व्यवस्था कार्यकर्ताओ के लिए की गयी थी। इस तिरंगा यात्रा में पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय व पूर्व जिला अध्यक्ष गंगापार कन्हैया लाल पाण्डेय समेत विधानसभा के सभी मण्डल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद ओझा ने दिया।