ब्रेकिंग
ठंड से ठिठुर रहे बंदर का ग्राम प्रधान ने कराया इलाज कुंडा। ठंड से ठिठुर रहे बंदर का इलाज कराकर ग्रा... खेत से लौट रहे युवक पर फायर झोंकने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज -आरोपियों की तलाश म... जय श्री राम" बोलने पर छात्र को परीक्षा से रोका गया, एबीवीपी ने किया विरोध जिलाधिकारी ने रूपये 50 लाख से अधिक लागत के कार्यो एवं परियोजनाओं तथा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा... माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है - अपर जिला जज महाकुंभ सामाजिक समरसता का संदेश देता है- मनोज जी जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें- डीएम।। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली पर चाकुओं से हमला, हालात नाज़ुक नगर पंचायत कुंडा के रैन बसेरा में लटक रहा ताला,हंगामे के बाद पहुंची पुलिस प्रतापगढ़। ज़मीनी रंजिश में दबंगो ने मारी युवक को गोली,हालात नाज़ुक
उत्तरप्रदेशफ़र्रूख़ाबाद

सीएमओ दफ्तर के गेट पर डॉक्टर दंडवत लेटे

फर्रुखाबाद। पेंशन के लिए सीएमओ दफ्तर के गेट पर डॉक्टर दंडवत लेट गए। कहा कि पोर्टल पर उन्हें मृत दिखा दिया गया। राज्यपाल ने अप्रैल 2024 में वीआरएस स्वीकृत किया था।पीएचसी जहानगंज में मेडिकल अफसर कम्युनिटी हेल्थ (एमओसीएच) पद पर तैनात रहे डॉक्टर रिटायरमेंट के बाद बकाया देय के लिए चक्कर लगा रहे हैं। पेंशन पोर्टल पर उन्हें मृत दिखा दिया गया है। पीड़ित डॉक्टर सीएमओ दफ्तर के गेट पर वह दंडवत हो गए। उन्होंने कहाकि आखिर मेरी पुकार कब सुनी जाएगी। बातचीत करने के लिए सीएमओ उन्हें अपने कक्ष में ले गए।

मामले के बाद स्टेनो सतवीर ने सीएमओ को मामले की जानकारी दी। इस पर सीएमओ गेट पर पहुंचे। कर्मचारियों ने दंडवत लेटे डॉक्टर को उठाया। सीएमओ के पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि वह दिव्यांग हैं। यहां तो लोग दिमाग से दिव्यांग लग रहे हैं। वह चक्कर काट रहे हैं, उनका काम नहीं हो रहा है। इस पर सीएमओ ने एकाउंटेंट मोहित श्रीवास्तव को बुलाकर फटकार लगाई। भुगतान लटकाने का कारण पूछा। इसके बाद डॉक्टर को अपने कक्ष में ले जाकर बातचीत की।
डॉ. जितेंद्र कुमार ने मई 2021 में पीएचसी जहानगंज में तैनाती हुई थी। 28 फरवरी 2023 को उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। अप्रैल 2024 में राज्यपाल ने वीआरएस की स्वीकृति दे दी। लेकिन अभी तक सिर्फ अर्जित अवकाश के पैसे का भुगतान हुआ है। एनपीएस, बीमा, पेंशन की फाइलें लटकीं हैं। उन्होंने 14 वर्ष सरकारी सेवा की है। भुगतान के लिए लखनऊ के छह बार चक्कर लगा चुके हैं। एक बार आने में पांच हजार रुपये खर्च होते हैं। आखिर कब और कैसे भुगतान होगा।

पेंशन पोर्टल पर डॉक्टर को मृत लिख दिया गया
पेंशन पोर्टल पर डॉक्टर को मृत लिख दिया गया है जिससे फाइल स्वीकृत नहीं हो रही है। इस पर सीएमओ ने सभी लंबित फाइलें तलब कीं और डॉक्टर को भुगतान सहित सभी कार्य अतिशीघ्र करने का भरोसा दिलाया। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने कहा कि लिपिक जानबूझ कर फाइलें लटकाते है, इसके पीछे कोई मंशा छिपी रहती है। जबकि बदनामी सीएमओ को झेलनी पड़ती है। सीएमओ ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर से वार्ता कर पूरे प्रकरण की जानकारी कर ली है। शीघ्र ही सभी भुगतान कराने के साथ ही अन्य समस्याएं भी निस्तारित कराई जाएंगी

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button