प्रतापगढ़:बकरी चोरी कर भाग रहे दो शातिर चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी में बांधकर पिटाई
कटरा इलाके के सरोज बस्ती से अब तक दर्जनों बकरी चोरी हो चुकी हैं

प्रतापगढ़ में बकरी चोरी के दो शातिर चोर गिरफ्तार
प्रतापगढ़,1 अगस्त। देहात कोतवाली इलाके में दो शातिर चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों चोरों की पहचान रोहित पुत्र नंदलाल सरोज और हिमांशु पुत्र रामधन सरोज के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने दोनों चोरों को रस्सी से बांधकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
दोनों चोर कटरा के सरोज बस्ती से राम बहादुर की बकरी चोरी कर भाग रहे थे, तभी ग्रामीणों ने डकैता गांव के पास उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों चोरों ने गाँव से दर्जनों बकरी चोरी की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों चोरों ने कई दिनों से गाँव में बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों चोरों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों चोरों के साथ और कितने लोग शामिल थे।
