प्रयागराज : शांतिपूर्ण धरने पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
बारांबकी स्थित रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वारा हमला, पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर लाठीचार्ज

प्रयागराज: शांतिपूर्ण धरने पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
बारांबकी स्थित रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वारा हमला, पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर लाठीचार्ज व विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन पर कार्यवाही की मांग
प्रयागराज , यूपी के बाराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर विश्वविद्यालय प्रशासन के निजी गुंडों द्वारा हमला किया गया तथा पुलिसकर्मियों द्वारा छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किए जाने की घटना को लेकर प्रयागराज में विद्यार्थी परिषद ने जोरदार आक्रोश देखा गया। ज्ञापन में ये भीबकहा गया कि विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन सहित अनेक अनियमितताओं पर कार्यवाही की जाए । कार्यवाही में हो रहे विलंब के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं ने कटरा एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
अभाविप ने इन प्रमुख मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन जो इस प्रकार हैं
1. लाठीचार्ज प्रकरण में संलिप्त पुलिसकर्मियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के निजी गुंडों पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ, यह तथ्य शीघ्र सार्वजनिक किया जाए।
2. बिना नवीनीकरण व अनुमति के अवैध रूप से संचालित विधि पाठ्यक्रम की संपूर्ण तथ्यात्मक जांच कराई जाए। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई कर विश्वविद्यालय को बंद किया जाए। इसके अतिरिक्त, विलंब शुल्क के नाम पर धन उगाही, सामाजिक कल्याण के नाम पर मनमाने शुल्क और अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। साथ ही, आंदोलनरत दो छात्रों को बिना कारण निष्कासित करना पूर्णतः अवैधानिक है, दोषियों को दंडित कर छात्रों को न्याय दिलाया जाए।
3. उच्च शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ की जाए।
4. विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 6 बीघे सरकारी भूमि (नाली, तालाब, बंजर व चकमार्ग) पर किए गए अवैध कब्जे पर तहसीलदार न्यायालय द्वारा ₹27.96 लाख का जुर्माना लगाते हुए 25 अगस्त 2025 को कब्जा हटाने का आदेश दिया गया है। अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए और आदेश का अनुपालन कराया जाए।
अभाविप प्रयाग महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’ ने कहा कि रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों के न्याय हेतु संघर्षरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय एवं अमानवीय है। मानक विहीन और बिना नवीनीकरण के चल रहा विधि पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खुला अन्याय है। बुधवार को ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा विश्वविद्यालय को सशर्त (प्रोविजनल) अनुमति दी गई है, जो यह सिद्ध करता है कि अब तक यह पाठ्यक्रम अवैध रूप से संचालित था। आज केवल प्रयागराज ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर आंदोलन हो रहे हैं। यदि 48 घंटे के भीतर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी।”
अभाविप इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि “विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और पुलिस की बर्बरता यह दर्शाती है कि छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अभाविप का आंदोलन केवल रामस्वरूप विश्वविद्यालय के छात्रों के अधिकारों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के भविष्य की रक्षा के लिए है। यदि सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो यह संघर्ष और व्यापक रूप धारण करेगा। प्रयागराज के विभाग संयोजक यथार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के मंत्र के साथ कार्य करने वाला संस्कारित छात्र संगठन है कार्यकर्ताओं पर लाठी चलना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है सरकार को चाहिए कि दोषियों पर कार्यवाही करे।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के अमन शुक्ला, अभिनव, विदित, ज्ञान प्रकाश, आदित्य सेन एवं उत्कर्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया संयोजक विद्यार्थी परिषद आयुष विश्वकर्मा ने दी।