ब्रेकिंग
विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च। परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक  भारत एक दर्शन, दृष्टि, और विचार है- प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम राजा भइया के मार्गदर्शन में राजेश त्रिपाठी सोनी मोनी की सामाजिक सेवा का एक और उदाहरण। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्र उर्फ गुरु जी को पितृशोक। डीएम ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

जमीन विवाद में न्यायालय के स्थगन आदेश होने के बावजूद भी किया जा रहा है निर्माण

प्रतापगढ़, कुंडा। जमीन विवाद में न्यायालय के स्थगन आदेश की धज्जियाँ उड़ाई गईं। मामला कुण्डा तहसील के ग्राम बिसहिया का है, जहां मो. अलीम ने अपनी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर विपक्षी त्रिलोकी सुत राजेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मो. अलीम का आरोप है कि विपक्षी ने न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए जमीन पर अवैध निर्माण किया है। पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस से अनुरोध किया है कि वे न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

इस मामले में मो. अलीम ने बताया कि उनकी जमीन की गाटा संख्या 01 है, जिसका रकबा 0.7980 हेक्टेयर है। उन्होंने बताया कि विपक्षी त्रिलोकी सुत राजेन्द्र ने उनकी जमीन पर अवैध निर्माण किया है, जो कि न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन है।

मो. अलीम ने बताया कि उन्होंने इस मामले में न्यायालय में मुकदमा दायर किया है, जिसमें न्यायालय ने स्थगन आदेश पारित किया है। उन्होंने बताया कि विपक्षी ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए जमीन पर अवैध निर्माण किया है।

मौके का वीडियो–

इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस मामले में विपक्षी त्रिलोकी सुत राजेन्द्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button