5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार 5S Farm (Jaipur ) के मिलेट शरबत और मिलेट ड्रिंक्स के नवाचार, प्राकृतिक खेती के प्रति प्रतिबद्धता और सतत प्रयासों की मान्यता है।

5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2025
यह पुरस्कार 5S Farm (Jaipur ) के मिलेट शरबत और मिलेट ड्रिंक्स के नवाचार, प्राकृतिक खेती के प्रति प्रतिबद्धता और सतत प्रयासों की मान्यता है।

नई दिल्ली स्थित पूसा इंस्टीट्यूट के मेला ग्राउंड में आयोजित इस भव्य समारोह में कृषि जागरण संस्थान के नेतृत्व में देशभर के किसानों, वैज्ञानिकों और कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया।
सम्मान वितरण मिस्टर रिकी थापर (जॉइंट सेक्रेटरी, पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया) और अलयोना वासयुनिना (डायरेक्टर, इंटरनेशनल अफेयर एंड कॉरपोरेशन, प्रो याबलोको, रूस) द्वारा किया गया।
5S Farm के संस्थापक राहुल शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा कि
“यह सम्मान केवल हमारी टीम का नहीं, बल्कि उन हजारों उपभोक्ताओं और किसानों का है, जिन्होंने हमारे मिलेट आधारित उत्पादों और प्राकृतिक खेती के प्रयासों में साथ दिया। हमारा उद्देश्य सिर्फ उत्पाद बनाना नहीं, बल्कि स्वस्थ, रसायन-मुक्त और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना है।”
उल्लेखनीय है कि 5S Farm ने अपने मिलेट शरबत और मिलेट ड्रिंक्स के नवाचार से न केवल स्वाद और स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया है, बल्कि स्थानीय किसानों के लिए आय के नए अवसर भी उत्पन्न किए हैं।
इन उत्पादों के माध्यम से 5S Farm ने यह सिद्ध किया है कि प्राकृतिक कृषि और नवाचार हाथ में हाथ डालकर समाज और पर्यावरण के लिए स्थायी लाभ ला सकते हैं।
श्री राहुल शर्मा ने कहा कि इस पुरस्कार से 5S Farm को राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में अपने प्रयासों की मान्यता मिली है और यह संस्था अपने सतत कृषि, जैविक उत्पाद और ग्रामीण सशक्तिकरण के कार्यों को और भी बढ़ावा देने के लिए प्रेरित है।




