प्रतापगढ़: बिहारगंज गोलीकांड के 7 इनामी बदमाशों ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस की बढ़ी थी दबिश
एसपी दीपक भूकर ने पहले इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया

प्रतापगढ़: बिहारगंज गोलीकांड के 7 इनामी बदमाशों ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस की बढ़ी थी दबिश
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के चर्चित बिहारगंज गोलीकांड में पुलिस के बढ़ते दबाव और इनाम घोषित होने के बाद बड़ी सफलता मिली है। मामले के 7 मुख्य आरोपियों ने बुधवार को गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया। इन सभी आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद से थे फरार
बीती 17 जून को नगर कोतवाली क्षेत्र के बिहारगंज बाजार में चचेरे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस मामले में अंतू थाने के हिस्ट्रीशीटर मस्सन अली समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। शहर कोतवाल सुभाष यादव ने हाल ही में सभी 16 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए थे। सर्विलांस और लोकेशन न मिलने के कारण पुलिस की मुश्किलें बढ़ी हुई थीं।
इन आरोपियों ने किया सरेंडर
न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वालों में वे नाम शामिल हैं जिन पर हाल ही में इनाम की राशि बढ़ाई गई थी। सरेंडर करने वाले आरोपियों में शामिल हैं:
इरशाद
हसन अली उर्फ सोनू
रियाज
नसीब
रिजवान उर्फ बब्लू
सहबान
इरफान
क्या था पूरा मामला?
बिहारगंज बाजार में वर्चस्व और रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर मस्सन अली और उसके साथियों ने चचेरे भाइयों को गोली मार दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में काफी तनाव फैल गया था। पुलिस ने इस मामले में मस्सन अली, उसके भाई अलीम उर्फ मोनू, राहिल, साहिल, समीर और शहजाद सहित 16 को नामजद किया था।
एसपी दीपक भूकर ने पहले इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं, जिससे घबराकर आरोपियों ने कोर्ट की शरण ली।
आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी एक आरोपी नियाज फरार चल रहा है । उन्होंने बताया की सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी





