पीएम मोदी ने की “मन की बात” के जरिए देश को 117वीं बार किया संबोधित
संविधान की वजह से ही आज मैं आपसे बात कर पा रहा हूं-- पीएम।
प्रतापगढ़,29 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को 117वीं बार संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और 2025 में 26 जनवरी को संविधान लागू हुए 75 साल पूरे होने का उल्लेख किया।
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान की वजह से ही आज मैं आपसे बात कर पा रहा हूं। उन्होंने किसान, कैंसर और एआई जैसे मुद्दों पर बात की और महाकुंभ को लेकर भी बात कही।उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, एनसीसी, लाइब्रेरी जैसे मुद्दों पर भी बात की।
पीएम मोदी ने इजिप्ट में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी जिक्र किया, जहां बच्चों ने भारत की संस्कृति और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को बताने वाली पेंटिंग्स तैयार की थीं। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं की सराहना की और प्रशंसा की।
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। उन्होंने राज कपूर और रफी साहब का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया।
पीएम मोदी ने देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए (link unavailable) नाम से एक खास वेबसाइट बनाने की अपील की। इस वेबसाइट पर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड किया जा सकता है, अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ा जा सकता है और संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं।
भाजपा प्रतापगढ़ के लिए आज एक गौरव का भी क्षण था, जहां जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मन की बात का लाइव प्रसारण हुआ। लगभग 2500 बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनी गई।