ब्रेकिंग
अधिवक्ता परिषद अवध के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

विधि छात्र छात्राएं समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं जरूरतमंद लोगो को कानूनी मदद देकर– सुमित पवार एडीजे

नालसा के कानूनी लक्ष्य को लेकर राष्ट्रीय रील मेकिंग एवम लघु फिल्म प्रतियोगिता में लॉ स्टूडेंट करें प्रतिभाग-अपर जिला जज

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में रानीगंज तहसील क्षेत्र के डॉ रामचंद्र शुक्ल विधि महाविद्यालय फतेहपुर में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली एवम राष्ट्रीय रील मेकिंग एवम लघु फिल्म प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार शामिल हुए। उन्होंने महाविद्यालय में मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के लिपिक लाल बहादुर पटेल ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधि विद्यार्थियों द्वारा कानूनी जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई जिसे मुख्य अतिथि सुमित पवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इसके उपरांत जागरूकता गोष्ठी में अपर जिला जज ने छात्र छात्राओं को कानून की जानकारी प्रदान की एवम नालसा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता राष्ट्रीय रील मेकिंग एवम लघु फिल्म प्रतियोगिता ‘‘कनेक्टिंग विथ काज’’ के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि विधि छात्र छात्राएं समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं जरूरतमंद लोगो को कानूनी मदद देकर उनकी सहायता की जा सकती है। कानून के विद्यार्थी आधुनिक मीडिया उपकरणों का उपयोग कर आकर्षक सामग्री बनाकर जनसामान्य में कानूनी जागरूकता बढ़ा सकते हैं इस प्रतियोगिता में रचनात्मक एवम नवाचार का वीडियो रील नालसा द्वारा चयन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

तहसीलदार रानीगंज अजय संतोषी ने राजस्व के संबंध में विधि छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की। जेल विजिटर/पैनल अधिवक्ता विश्वनाथ त्रिपाठी ने मध्यस्थता प्रीलिट्रिगेशन महिला उत्पीडन, घरेलू हिंसा ,वैवाहिक विवाद, बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पांडेय ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा की साथ ही लॉ क्लब के संचालन और व्यवस्थाओं को बताया विधि छात्र छात्राओं को बेहतर कानूनी सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। रानीगंज थाना की सब इंस्पेक्टर दीपाली ने मिशन शक्ति की जानकारी दी। पीएलवी महेंद्र त्रिपाठी ने बाल सेवा योजना स्पोंशरशिप योजना पास्को एक्ट कानून की जानकारी दी। पीएलवी दिनेश कुमार मिश्र ने लोक अदालत के बारे में बताया पीएलवी सुरेंद्र सरोज ने लीगल एड क्लीनिक के कार्यों और कानूनी सहायता के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी अनिल पांडेय ने किया। इस दौरान प्रिंसिपल बीएस शर्मा महाविद्यालय के विधि छात्र छात्राएं एवम स्टॉफ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button