ब्रेकिंग
बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य--- एसपी प्रतापगढ़ पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 90 मोबाइल बरामद किए,पुलिस कार्यालय में एसपी ने किया सुपुर्द उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बीआरसी बाबागंज में संपन्न हुई राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता पाराशर जी की भागवत कथा के समापन दिवस में पहुंचे राजा भैया के बड़े सुपुत्र बड़े राजा कुंवर शिवराज प्र... विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमेश पाठक जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। पात्र व्यक्तियों पर ही निगाह डालते हैं प्रभु दिलेरगंज की भागवत कथा में बोले पाराशर जी महराज
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सरयू समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में महिलाओं के कौशल विकास में सराहनीय योगदान।

विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की पहल से रामपुर खास में दस शक्ति केन्द्र पहले से संचालित होते आ रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर तीस आ पहुंची है।

सरयू समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में महिलाओं के कौशल विकास में सराहनीय योगदान।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 1 मार्च।

विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की पहल से रामपुर खास में दस शक्ति केन्द्र पहले से संचालित होते आ रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर तीस आ पहुंची है।

विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ डा0 अलका तिवारी की स्मृति में डा0 अलका नारी शक्ति केन्द्र के संचालन से महिलाओं में एक नई आशा की कारण दिखाई दी है।

बाबा घुइसरनाथ धाम में हुए राष्ट्रीय एकता महोत्सव में बीस इन नये शक्ति केन्द्रों की सौगात विधायक मोना के हाथों पाकर कामकाजी महिलाओं के चेहरे खिल उठे दिखे।

रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में विधायक की पहल से दस शक्ति केन्द्र पहले से संचालित होते आ रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर तीस आ पहुंची है।

शक्ति केन्द्र को आत्मनिर्भर होने की दिशा देने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इन केन्द्रों को सिलाई मशीन, पीको व इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीन के साथ टेबल व कुर्सियां भी प्रदान की है। वहीं केन्द्रों का संचालन सफलतापूर्वक आयाम ले सके इसके लिए भी विधायक मोना ने प्रत्येक केन्द्रों को पांच पांच हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि सौंपी।

कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक मोना के इस प्रयास से क्षेत्र की महिलाएं अपने ही घर गांव में आर्थिक संचयन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

केन्द्रों के शुभारंभ के मौके पर लालगंज एसडीएम नैंसी सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर, डॉ. मालविका मिश्रा, मृणालिनी पाण्डेय, सुश्री नंदजा मिश्रा, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पूर्व उप प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल भी हौसला आफजाई में दिखे। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, केडी मिश्र, रामू मिश्र, राकेश चतुर्वेदी, पूर्व उप प्रमुख दुर्गेश पाण्डेय, राजू मिश्र मौजूद रहे।

कौशिल्यापुर स्वयं सहायता समूह की आरती विश्वकर्मा, पयागीपुर की कृष्णा शर्मा, सारीपुर की पुष्पा सरोज, मदनगढ़ बेलहा की कुसुम यादव, सेमरा की रोशन बानो, रेहुआ लालगंज की उर्मिला सिंह, अलावलपुर की मंजू सिंह, पुरवारा की सीमा पटेल, केदौरा की माधुरी गौतम विधायक मोना की इस पहल को महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए दूरदर्शी प्रयास ठहराती दिखीं।

कार्यक्रम में केन्द्रों के संचालन की बागडोर संभालने वाली महिलाओं की भारी भीड़ व इनमें उत्साह की झलक देख विधायक मोना गदगद दिखीं।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button