ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा: भैंस से टकराई वाराणसी-देहरादून जनता ट्रेन प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सरयू समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में महिलाओं के कौशल विकास में सराहनीय योगदान।

विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की पहल से रामपुर खास में दस शक्ति केन्द्र पहले से संचालित होते आ रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर तीस आ पहुंची है।

सरयू समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में महिलाओं के कौशल विकास में सराहनीय योगदान।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 1 मार्च।

विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की पहल से रामपुर खास में दस शक्ति केन्द्र पहले से संचालित होते आ रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर तीस आ पहुंची है।

विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ डा0 अलका तिवारी की स्मृति में डा0 अलका नारी शक्ति केन्द्र के संचालन से महिलाओं में एक नई आशा की कारण दिखाई दी है।

बाबा घुइसरनाथ धाम में हुए राष्ट्रीय एकता महोत्सव में बीस इन नये शक्ति केन्द्रों की सौगात विधायक मोना के हाथों पाकर कामकाजी महिलाओं के चेहरे खिल उठे दिखे।

रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में विधायक की पहल से दस शक्ति केन्द्र पहले से संचालित होते आ रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर तीस आ पहुंची है।

शक्ति केन्द्र को आत्मनिर्भर होने की दिशा देने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इन केन्द्रों को सिलाई मशीन, पीको व इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीन के साथ टेबल व कुर्सियां भी प्रदान की है। वहीं केन्द्रों का संचालन सफलतापूर्वक आयाम ले सके इसके लिए भी विधायक मोना ने प्रत्येक केन्द्रों को पांच पांच हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि सौंपी।

कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक मोना के इस प्रयास से क्षेत्र की महिलाएं अपने ही घर गांव में आर्थिक संचयन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

केन्द्रों के शुभारंभ के मौके पर लालगंज एसडीएम नैंसी सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर, डॉ. मालविका मिश्रा, मृणालिनी पाण्डेय, सुश्री नंदजा मिश्रा, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पूर्व उप प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल भी हौसला आफजाई में दिखे। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, केडी मिश्र, रामू मिश्र, राकेश चतुर्वेदी, पूर्व उप प्रमुख दुर्गेश पाण्डेय, राजू मिश्र मौजूद रहे।

कौशिल्यापुर स्वयं सहायता समूह की आरती विश्वकर्मा, पयागीपुर की कृष्णा शर्मा, सारीपुर की पुष्पा सरोज, मदनगढ़ बेलहा की कुसुम यादव, सेमरा की रोशन बानो, रेहुआ लालगंज की उर्मिला सिंह, अलावलपुर की मंजू सिंह, पुरवारा की सीमा पटेल, केदौरा की माधुरी गौतम विधायक मोना की इस पहल को महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए दूरदर्शी प्रयास ठहराती दिखीं।

कार्यक्रम में केन्द्रों के संचालन की बागडोर संभालने वाली महिलाओं की भारी भीड़ व इनमें उत्साह की झलक देख विधायक मोना गदगद दिखीं।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button