पहलगाम में आतंकी हमला एकता अखंडता व शांति और मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार
अधिवक्ता परिषद द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु आयोजित किया गया श्रद्धांजलि सभा

पहलगाम में आतंकी हमला एकता अखंडता व शांति और मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार
अधिवक्ता परिषद द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु आयोजित किया गया श्रद्धांजलि सभा
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई के आयोजकत्व में परिषद की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह के निर्देश पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य किरण बाला सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल के संचालन में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में घायल लोगों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल अधिवक्ताओं ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उक्त घटना पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों द्वारा इस तरह के किये गये नरसंहार ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अधिवक्ताओं ने उक्त घटना को देश की एकता और अखंडता, भारतीय संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि देश के अंदर अवैध रूप,अवैध हथियारों के साथ घुसपैठ करके कायराना हमला होना जम्मू कश्मीर के सरकार का लापरवाही का घोतक है। इस घटना पर जनपद के अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि आतंकवाद की जन्मस्थली और उनको पोषित करने वाले सभी जिम्मेदारों को नष्ट कर देना चाहिए।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महामंत्री रवींद्र प्रताप सिंह मंटू,भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश गुप्ता,सतीश दुबे,रवि सिंह, दिवाकर सिंह,शक्ति सिंह, अभिषेक मिश्र,अंकित,अभिषेक शर्मा,रूपनारायण,परमानंद,प्रेम त्रिपाठी,अखिल नारायण, कुलदीप मिश्र, अमित,आशीष, आकाश, अवनीश, अजीत, अंजनी बाबा,भानु प्रताप,जया शर्मा काजल,ममता सरोज, वासिनी,अशोक, प्रणव, गौरव, मनोज सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।