दिव्यांग छात्र छात्राओं को अधिकतम 15 हज़ार के निशुल्क उपकरण मिलेंगे

दिव्यांग छात्र छात्राओं को अधिकतम 15 हज़ार के निशुल्क उपकरण मिलेंगे –
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। डीएम जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने जनपद के समस्त शासकीय /निजी शैक्षिक संस्थान/ दिव्यांगजनों के हितार्थ जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं एवं समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार एवं दिव्यांगजनों को 3 वर्ष में एक बार उनकी दिव्यंगता के अनुसार निम्नलिखित सहायक उपकरण निशुल्क लाभान्वित किए जाने का प्रावधान है ट्राईसाईकिल,ट्राईसाईकिल कन्वेंशनल लेफ्ट हैंड, बैसाखी, एल्बो बैसाखी, सीपी चेयर,व्हील चेयर,वाकिंगफ्रेम,रोलेटर्स दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षकीय उपकरण अंकगणितीय फ्रेम, एबाकस, ज्यामितीय किट,ब्रेन एजुकेशनल किट, डीजी प्लेयर,स्मार्टफोन के अलावा ब्लाइंड स्टिक! श्रवण बाधित दिव्यांगजन हेतु बीटीइ कानकी मशीन
मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए एम आर किट कुष्ठ रोग से ग्रस्त दिव्यांगजनों के लिए एडीएल किट
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना अंतर्गत किसी भी आयु के दिव्यांगजन जिनका प्रमाण पत्र 40% दिव्यंगता का हो साथ ही यूडी आईडी कार्ड आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,आधार,पासपोर्ट साइज फोटो लेकर दिनांक 26 मइ आसपुर देवसरा, 27 में पट्टी 28 में बाबा बेलखरनाथ धाम, 29 में मंगरौरा,30 में गोरा,31 में शिवगढ़, 2 जून सदर,3 जून मांधाता,4 जून संडवा चंद्रिका,5 जून लक्ष्मणपुर, 6 जून लालगंज, 9 जून सांगीपुर,10 जून रामपुर संग्रामगढ़, 11 जून कालाकांकर, 12 जून बाबागंज, 13 जून कुंडा, 16 जून बिहार, विकास खंडो में उपस्थित रहकर विभागीय पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर अपलोड कराये साथ ही हार्डकॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय विकास भवन मे जमा कराये