प्रतापगढ़
अवैध निर्माण को लेकर भाजपाईयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हथिगवा थाना क्षेत्र के बछरौली निवासी पूर्व सैनिक महेश प्रताप सिंह फौजी भाजपा के बिहार मंडल अध्यक्ष है। उन्होंने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि ग्राम सभा खिदिरपुर व बिसहिया बार्डर के बीच बनी पुलिस चौकी के बलग में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है, लेकिन आपके आदेश के बाद भी अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चार सूत्रीय मांग पत्र सौपतें हुए कार्य को बंद कराए जाने व अवैध रूप से निर्माण कर सरकारी जमीन को कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।