जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण समारोह आज।
राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, जिला कोऑर्डिनेटर प्रमोद मिश्र व निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी शामिल होंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण समारोह आज।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 4 जून।
राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, जिला कोऑर्डिनेटर प्रमोद मिश्र व निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने बताया कि पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। जिला कार्यकारिणी के गठित होते ही संगठन सृजन अभियान का पहला चरण पूर्ण हो चुका है।
जिला कांग्रेस कमेटी,प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर हम अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में, जननायक श्री राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाकर यह संकल्प दिलाया जायेगा कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धान्तों को अपनाकर ही हम लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हम जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करेंगे, उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे और उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए जमीन पर एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के सभी फ्रंन्टल, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष/चेयरमैनों को आमंत्रित किया गया है एवं उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हम संकल्पित हैं कि आगामी 15 अगस्त तक हम बूथ स्तर तक कमेटियां गठित कर एक मजबूत और जमीनी संगठन का निर्माण करेंगे। आने वाले पंचायत चुनाव में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा, फतेह बहादुर सिंह, हरिप्रसाद उपाध्याय,सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो.वसीम, सड़वा चंडिका ब्लॉक अध्यक्ष मोनू मिश्रा, मांगरौरा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, रवि यादव, राम सुंदर यादव, कामेश मिश्रा, रामधन यादव आदि दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।