शीतला धाम कुशहा खरैला में हुआ धार्मिक आयोजन, समाजसेवी सीमा संदीप त्रिपाठी ने राम भक्तों व पत्रकारों को किया सम्मानित।
सामाजिक कार्यकर्ता सीमा संदीप त्रिपाठी द्वारा शीतला धाम कुशहा खरैला में शनिवार को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

शीतला धाम कुशहा खरैला में हुआ धार्मिक आयोजन, समाजसेवी सीमा संदीप त्रिपाठी ने राम भक्तों व पत्रकारों को किया सम्मानित।
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
बाघराय (प्रतापगढ़), 8 नवम्बर।
सामाजिक कार्यकर्ता सीमा संदीप त्रिपाठी द्वारा शीतला धाम कुशहा खरैला में शनिवार को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने भाग लेकर प्रभु श्रीराम के नाम का गुणगान किया।
कार्यक्रम के उपरांत समाजसेवी सीमा संदीप त्रिपाठी ने उपस्थित राम भक्तों, साधु-संतों एवं पत्रकारों का माल्यार्पण और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि “भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलना ही सच्ची मानवता है। श्रीराम का आदर्श हर युग में प्रेरणा देता है।”
इसके बाद पूजा-अर्चना और आरती के बीच अयोध्या धाम दर्शन के लिए प्रथम जत्था को विधिवत रवाना किया गया। पूरे परिसर में “जय श्रीराम” के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से गांव में एकता, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
भक्तों के जाने और आने के लिए 4 बसों की सेवा सीमा संदीप त्रिपाठी की तरफ से निःशुल्क प्रदान की गई है और उनके ठहरने और खाने पीने की समुचित व्यवस्था भी उनकी ही तरफ से फ्री में की गई है।




