कुंडा पुलिस की धावा बोल कार्रवाई हत्यारोपी सहित कई मामलों के वांछित गिरफ्त में
सर्राफा से लूट का असफल प्रयास करने वाले को तमंचे के साथ दबोचा, महिला की अस्मत से खेलने वाले आरोपी को भी भेजा जेल

कुंडा पुलिस की धावा बोल कार्रवाई हत्यारोपी सहित मामलों के वांछित आए गिरफ्त में
सर्राफा से लूट का असफल प्रयास करने वाले को तमंचे के साथ दबोचा, महिला की अस्मत से खेलने वाले आरोपी को भी भेजा जेल
प्रतापगढ़, कुंडा पुलिस ने धमाकेदार कार्यवाही करके 4 मामलों के वांछित आरोपियों को दबोच कर जेल भेज दिया गया। सरियांवा में शनिवार रात हुई हत्या के आरोपियों सपा नेता और उसका भाई जो भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पदाधिकारी रह चुका है दोनों को घटना के चंद घंटे बाद हिरासत में ले लिया। सरियांवा हत्याकांड का आलम यह था कि अगर हत्यारोपियों को समय से गिरफ्तार न कर लिया होता तो मामला संजीदा हो सकता था। गिरफ्तार सपा नेता तनवीर मिल्की पर गुंडा एक्ट सहित 9 मुकदमे दर्ज है तो वहीं भाजपा नेता शोहराब पर भी 4 मुकदमे दर्ज है। अब दोनों पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर किया गया। थाना प्रभारी अवन दीक्षित, उपनिरीक्षक अंकित सिंह, उपनिरीक्षक निर्मल शर्मा, उपनिरीक्षक यूनुस की टीम ने कई लंबित मामले का उपसंहार कर दिया।
इसी क्रम में कुंडा कस्बे में चंद रोज पहले सर्राफा व्यापारी से लूट का असफल प्रयास करने वाले आरोपी को दबोच कर जेल भेजा दिया। वहीं हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी को आज कुंडा पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया। इसी तरह महिला की अस्मत पर धावा बोलने वाले फरार चल रहे विदासीन के पास से दबोच कर जेल भेज दिया उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया। कुल मिलाकर हत्यारोपी की गिरफ्तारी समेत 3 अन्य घटनाओं का पटाक्षेप और उनके आरोपियों को जेल भेजने से क्षेत्र ने पुलिस के कार्रवाई की चर्चा जोरो पर है




